Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : राजस्थान में फिर भूकंप के झटके किए महसूस, राजधानी जयपुर में ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोग ड़र कर निकले बाहर

 
Rajasthan Breaking News : राजस्थान में फिर भूकंप के झटके किए महसूस, राजधानी जयपुर में ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोग ड़र कर निकले बाहर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में आज ए​क फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इससे पहले कल बीकानेर और श्रीगंगानगर में भूकंप के झटके लगे थे। वहीं, आज नेपाल में आए तेज भूकंप से राजस्थान का पूर्वी हिस्सा हिल गया। जयपुर, अलवर और दौसा के आसपास के इलाकों में आज दोपहर करीब 2.30 बजे हल्के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। 

कोटा के दशहरा मैदान में आज से कृषि महोत्सव का आगाज, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया शुभारंभ

01


जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि भूकंप का केन्द्र नेपाल का पहाड़ी इलाका रहा है। वहां 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे आया। इसके कारण झटकों का असर भारत के कई राज्यों में हुआ। राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में भी धरती हिली है। राजस्थान में भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर से लगे अलवर, भिवाड़ी, जयपुर और दौसा के कुछ हिस्सों में हुआ। उन्होंने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आया है।

विश्वकर्मा इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

राजधानी में भूकंप के झटके महसूस होते ही जयपुर में ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोग सहम गए। जयपुर के सी-स्कीम, सचिवालय परिसर के आसपास लोग घरों से बाहर आ गए। सचिवालय के आस-पास बने तमाम सरकारी और निजी ऑफिस की बिल्डिंग से लोग झटका महसूस करते ही ड़र कर बाहर की ओर भागे है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।