Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दिल्ली दौरे से पहले सीएम गहलोत ने बुलाई विधायकों की बैठक, सीएम पद को लेकर जल्द होंगा फैसला

 
Rajasthan Breaking News: दिल्ली दौरे से पहले सीएम गहलोत ने बुलाई विधायकों की बैठक, सीएम पद को लेकर जल्द होंगा फैसला

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में चल रहें सीएम पद के सियासी बवाल के बीच सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली दौरे पर जा रहें है। लेकिन इससे पहले सीएम गहलोत ने सीएमआर में विधायकों की अहम बैठक बुलाई है। ऐसे में आज की इस बैठक में कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव और राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री पद का फैसला, दोनों मसलों के लिए आज का दिन निर्णायक हो सकता है। राजस्थान में सीएम पद पर शुरू हुए विवाद के बाद अशोक गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर माने जा रहे थे, लेकिन मंगलवार रात से फिर उनकी चर्चा शुरू हो गई है।

कांग्रेस विधायको के इस्तीफे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े से बीते चार साल से जनता परेशान

01

सीएम गहलोत आज दिल्ली जा सकते हैं, सोनिया गांधी से मिल सकते हैं और नामांकन यानी 30 सितंबर तक वे दिल्ली में ही डेरा डालेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, संसदीय कार्य मंत्री शांती धारीवाल समेत महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सीएम आवास पहुंचे हैं। गहलोत के दिल्ली जाने से पहले इन सभी नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस लीडर्स का एक खेमा फिर से गहलोत का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ा रहा है। फैसला आज शाम तक हो सकता है।

धौलपुर में दर्दनाक हादसा, मकान की दीवार के नीचे दबने से 4 बच्चों की मौत

01

वहीं, सीएम पद के लिए गहलोत खेमे के विरोध का सामना कर रहे सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। अभी तक पायलट ने केवल यही कहा है कि वे हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा पायलट या उनके किसी समर्थक ने कोई बयान नहीं दिया है। इस चुप्पी को गंभीर माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम पद को लेकर भी फैसला जल्द लिया जा सकता है। 

01

बता दे कि गहलोत के नजदीकी तीन नेताओं ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार किया और इस पर उन्हें नोटिस दिया गया। लेकिन, पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट और नोटिस में गहलोत का नाम नहीं लिया है। सूत्रों के मुताबिक, हाईकमान इस विवाद को टालने की कोशिश में है। गहलोत का नाम नहीं लिए जाने को विवाद टालने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। इसके साथ ही हाईकमान आगे संभावनाएं खुली रखने की स्ट्रैटजी पर चल रहा है। अध्यक्ष पद के नॉमिनेशन का नाम आज फाइनल होने की संभावना है।कांग्रेस अध्यक्ष पद पर 30 सितंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। अब तक कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से केवल शशि थरूर और कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ही नॉमिनेशन फॉर्म लेकर गए हैं। पवन बंसल खुद नॉमिनेशन भरने से मना कर चुके हैं। बताया जाता है कि बंसल ने हाईकमान के नेताओं के इशारे पर ही नॉमिनेशन फॉर्म लेकर रखा है, ऐसे में कोई नया नाम सामने आ सकता है।