Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायको के इस्तीफे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े से बीते चार साल से जनता परेशान
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में सियासी संकट का असर दिल्ली तक पहुंच चुका है और राजधानी में कांग्रेस आलाकमान के इर्द गिर्द राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजस्थान कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी और कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के दरमियान अब सब की निगाहें भारतीय जनता पार्टी की ओर भी जा रही है। इस सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा भी लगातार गहलोत सरकार को घेर रही है। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान सामने आया है।
राजस्थान कांग्रेस में गतिरोध जारी, आरटीडीसी के चैयरमैन धर्मेद्र राठौड का बड़ा बयान आया सामने

कांग्रेस में चल रही अन्तर्कलाह से नुक़सान राजस्थान के विकास को हुआ, राजस्थान की जनता को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई कौन करेगा@DrSatishPoonia जी
— Office of Dr. Satish Poonia (@OfficeOfDrSP) September 28, 2022
Source- @ThePrintIndia @NPDay pic.twitter.com/mbDgVaYCtc
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरह से सरकार और कांग्रेस के भीतर ड्रामा हो रहा है, इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है। प्रदेश में जनता के विकास के काम ठप हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का मौसम ठीक है, लेकिन इन दिनों कांग्रेस का मौसम खराब चल रहा है। कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े से बीते चार साल से जनता परेशान है। सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में एक ऐसी सरकार है, जो न जनता का भला कर पा रही है और न ही अपनी पार्टी का, ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस आलाकमान द्वारा 3 विधायकों को नोटिस दने के मामले में कहा कि यह उसी तरह से है, जिस तरह गलती एसपी करें और सस्पेंड सिपाही को कर दिया जाए. क्योंकि कांग्रेस आलाकमान को पता है कि बीमारी कहां पर है। पूनिया ने कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों की ओर से इस्तीफे देने के मामले को लेकर कहा कि यह अपने आप में विचित्र बात है। क्योंकि विधायक और मंत्री ऑफिस भी जा रहे हैं और अपना इस्तीफा भी दे रखा है। लेकिन इस्तीफा देने के बावजूद भी लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इन लोगों ने सुरक्षाकर्मी रखे हुए हैं। सतीश पूनिया ने कहा कि जब सरकार के मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे रखा है तो फिर सरकार कौन चला रहा है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा लगता है कि राजस्थान भगवान भरोसे है।
