Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटा, बदमाश 15 लाख रुपए लेकर हुए रफूचक्कर

 
Rajasthan Breaking News:  राजधानी जयपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटा, बदमाश 15 लाख रुपए लेकर हुए रफूचक्कर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। दौसा के बाद राजधानी जयपुर में बदमाश इन दिनों बेखौफ नजर आ रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही वाकया देखने को मिला कोटपूतली थाना इलाके में। जहां पर हाईवे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश यहां से गैस कटर से एटीएम मशीन को काट करीब 15 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। 

मानगढ़ धाम के विकास को लेकर सियासत तेज, पीएम मोदी 1 नवबंर को इसे राष्ट्रीय स्मारक कर सकते घोषित

01

एटीएम काटकर लूट करने की पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। फिर एटीएम को लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने 8 मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया। हालांकि एटीएम को काटते वक्त बैंक में सायरन भी बजा। लेकिन पुलिस आने के पहले ही बदमाश यहां से एटीएम काटकर कर और उसमें रखी 15 लाख रुपए नकदी लूट कर फरार हो गए।

दौसा जिले में बेखौफ बदमाश, बंदूक की नोक पर मंत्री परसादी लाल मीणा के पड़ौसी के घर में की डकैती

01

बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम मशीन में पहले 11 लाख रुपए थे। कल शाम को ही बैंक कर्मियों ने एटीएम में 5 लाख और डाले थे। संभवत अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर और गाड़ी के नंबरों के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।