Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोविड सहायकों का जयपुर में आज 29वें दिन भी धरना जारी, 30 अप्रैल के बाद उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

 
Rajasthan Breaking News: कोविड सहायकों का जयपुर में आज 29वें भी धरना जारी, 30 अप्रैल के बाद उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रोजगार को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर बैठे सीएचए अभ्यर्थी अब आंदोलन की रणनीति बदलेंगे। कोविड स्वास्थ्य सहायक संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि चावला ने कहा कि गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे है और आज आंदोलन 29वें दिन जारी हैं। लेकिन सरकार 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के बेरोजगार होने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं। ऐसे में सरकार को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। जिसमें या तो हमारी मांगे पूरे करें अन्यथा अब उग्र आंदोलन किया जायेंगा।

जयपुर की मुहाना फल सब्जी मंड़ी के टर्मिनल में भीषण आग, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

 

01

आपको बता दें कि कल हजारों की संख्या में कोविड सहायको ने खून से पोस्टकार्ड भेजकर सीएम गहलोत से अपनी मांगों का मनवाने की गुहार लगाई है। इससे पहले गांधी के रूप में धूप में घुटनों के बल बैठकर भी प्रदर्शन किया गया है। कोविड सहायकों के इस धरने में शामिल होने के लिए कई नेता भी आ चुके है और कोविड सहायकों की मांगों का जायज मानते हुए सरकार से बात कर उनको पूरी करने का आश्वासन भी दे चुके है। वहीं, सीएमओ से एक बार कोविड सहायक दल की पहले दौरे की वार्ता भी हो चुकी है। लेकिन यह वार्ता असफल रहीं है। जिसके बाद अब कोविड सहायक उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहें है।

कांग्रेस के मिशन 2023 में सामने आई अंदरूनी कलह, सचिन पायलट ने फिर ठोकी सीएम की दावेदारी


कोविड सहायको का कहना है नौकरी चले जाने के कारण से लगभग 8 हजार रुपए में पेट पाल रहे सीएचए अभ्यर्थियों के बेरोजगार हो जाने से उनके परिवार के सदस्यों पर रोजी रोटी का संकट आ गया हैं। पिछले 29 दिनों से गांधी तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन अब सीएचए अभ्यर्थियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार 30 अप्रैल तक हमें रोजगार देने को लेकर कोई घोषणा नहीं होती है तो आज बैठक करेंगे और कल से आंदोलन की रणनीति बदलने को लेकर चर्चा करेंगे। इतने दिन धरना देने के बाद भी रोजगार की मांग पूरी नहीं हुई है। ऐसे में अब आंदोलन को उग्र किया जायेंगा।