Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर के लूणकरणसर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत और 2 गंभीर रूप से घायल

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर के लूणकरणसर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत और 2 गंभीर रूप से घायल

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बीकानेर-लूणकरणसर राजमार्ग पर कैंपर और मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें कैंपर में सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की सूचना मिलने पर बीकानेर की लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस इस घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

देवा गुर्जर हत्याकांड पर गतिरोध खत्म, प्रशासन और परिजनों के बीच 5 बिदुंओं पर बनी सहमति

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि आज सुबह एक बोलेरो कैंपर बीकानेर से लूणकरनसर की तरफ जा रही थी और सामने से एक मिनी ट्रक आ रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दोनों गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर ही बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही घटना में घायल दो लोगों को उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

टोंक में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पंचायत सांवरिया के कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

02

लूणकरणसर पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बीकानेर-लूणकरणसर मार्ग पर एक कैंपर और मिनी ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई है। सूचना मिलने पर लूणकरणसर थाना अधिकारी सुमन मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बोलरों में फंसे 3 लोगों के शवों को बाहर निकाला। साथ 2 गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हादसे के शिकार लोगों की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहें है।