Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी, आज पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा

 
Rajasthan Breaking News: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक फिर बढ़ोत्तरी, आज पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हुए दिखाई दिए है। तेल कंपनियों की तरफ से आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 16 दिन में आज 14 वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए है। राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। आज पेट्रोल 118.03 रुपए जबकि डीजल 100.92 रुपए लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 16 दिन में पेट्रोल में 10.97 रुपए जबकि डीजल में 10.22 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

टोंक में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पंचायत सांवरिया के कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

02

आपको बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग के कारण आपूर्ति गड़बड़ा गई है। भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कुल मांग की 70 फ़ीसदी आपूर्ति आयात के जरिए ही होती है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में वृद्धि के साथ ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। अभी जिस तरह के ट्रेंड सामने आ रहे हैं उससे आशंका है कि आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 से 15 रूपए तक की और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में अप्रैल में महंगाई अपने चरम पर होगी। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट की दर में वृद्धि होगी और ट्रांसपोर्ट की दर में वृद्धि होने से खाद्य तेल, दाल, अनाज, सब्जी, निर्माण सामग्री सहित तमाम वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।

बीकानेर के लूणकरणसर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत और 2 गंभीर रूप से घायल

02

इस समय देशभर में ईंधन की दरों में वृद्धि की गई है लेकिन स्थानीय कर प्रावधानों के अनुरूप अलग-अलग राज्यों में यह दर अलग-अलग है। 22 मार्च को लंबे समय के अंतराल के बाद दरों में बदलाव किया गया था, लेकिन इसके बाद से कीमतों में यह 14वीं वृद्धि है। इससे पहले पांच राज्यों में चुनावों के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ने दिए। जिसके चलते तेल कंपनियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा था। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहीं है।