Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा— कोटा में धारा 144 लगाना हिंदुओं की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़

 
Rajasthan Breaking News: बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा— कोटा में धारा 144 लगाना हिंदुओं की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज से कोटा में एक माह के लिए धारा 144 लगाई गई है। जिसे लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गरमाने लगी है। इस मामले को लेकर भाजपा अब राज्य की गहलोत सरकार पर हमलावर होती दिखाई हैं। भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कोटा में धारा 144 लागू करने पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि धारा 144 लागू करना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है।

हरिदेव जोशी पत्रकारिकता यूनि​वर्सिटी विधेयक को लेकर सदन में हंगामा, विधानसभा में प्रस्ताव हुआ पारित

01

रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है, बिना सरकार के इशारे के कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस तरह के फैसले नहीं ले सकता है। रामलाल शर्मा ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा है कि कश्मीर फाइल्स फिल्म की वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है तो सरकार को यह भी बताना चाहिए कि क्या सिनेमा हॉल भी चालू रहेंगे या उन्हें भी बंद कर दिया जाएगा? रामलाल शर्मा ने कहा कि कोटा से आने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का नाम तो शांति है लेकिन वह हमेशा अशांति फैलाने का काम करते हैं। रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को कोटा में रैली करने की इजाजत दे दी गई लेकिन हिंदू से जुड़े कुछ संगठनों की ओर से कोटा में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे इसको देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। 

कोटा में धारीवाल के बयान पर आज बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रहलाद गुंजल ने किया प्रदर्शन

02

बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उदयपुर में टैक्सी चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा था योगी सरकार को लोगों ने इसलिए वोट दिया क्योंकि उन्होंने कानून व्यवस्था मजबूत रखी है। रामलाल शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुधारने का काम सरकार और पुलिस नहीं कर पा रही है। इसलिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सरकार यह सब कर रहीं है।