Rajasthan Breaking News: बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा से की मुलकात, प्रदेश की सियासत में फिर मची हलचल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजनीति में लगात्तार हलचल का माहौल देखने को मिल रहीं है। राजस्थान कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी के दौर के बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की आज फिर एक नई तस्वीर सामने आई है। आज सुबह की चाय पर दो मीना दिग्गज नेताओ की मुलाकात हुई है।आज बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के मंत्री मुरारी लाल मीणा से मुलाकात की है। इस दौरान दलगत सियासत से परे दोनों के बीच सियासी चर्चा देखने को मिली है।
#सांसद_किरोड़ी_लाल मीणा.!!
— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) November 28, 2022
कांग्रेस पर हमला- बोले
पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा की मेहरबानी से मंत्री विधायक बने लोगों ने ही उन्हें गंगापुर सिटी में अपमानित किया, जनता उनसे बदला लेगी: @DrKirodilalBJP @dsrajpurohit291 pic.twitter.com/4B9KxoUOz1
हालाँकि राहुल गांधी के आगमन से पहले ये मुलाकातें काफी अहम मानी जा रही है। कल डॉ. किरोड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीना से मिले थे। पूर्वी राजस्थान की पॉलिटिक्स में एक बात काफी अहम है कि दल विचारधारा से बढ़कर आपसी रिश्ते निभाए जाते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने नमोनारायण मीणा से मुलाकात की थी. डॉ. साहब को गंगापुर में नमोनारायण के साथ हुआ वाकया अच्छा नहीं लगा और मन में वेदना के साथ वो उनसे मिलने पहुंच गए। नमोनारायण मीणा प्रदेश की सियासत में खरी कहने वाले राजनेता माने जाते हैं। उधर सूत्रों के मुताबिक डॉ. साहब के केंद्रीय मंत्री बनने के योग बन रहे हैं। ऐसे में अपमान और वेदना से परे मिलकर ईआरसीपी का मुद्दा उठा सकते हैं। बहरहाल राहुल गांधी के आगमन से पहले दोनों की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
ऐसे ही आज किरोड़ी लाल मीणा अचानक नमोनारायण मीणा से मिलने उनके घर पर चले गए। सुबह की चाय पर दोनों के बीच सियासी गपशप हुई। दरअसल, हाल ही हुए एक वाकये के बाद इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गंगापुर में नमोनारायण के साथ हुआ वाकया डॉ. साहब को अच्छा नहीं लगा। नमो को सरकारी कार्यक्रम में माननीयों की गाड़ी में जगह नहीं मिली थी। वायरल हुए वीडियो के लिए मन में वेदना लिए डॉ. किरोड़ी मिलने पहुंच गए थे। अब देखना होगा की इन तीन दिग्गज मीणा नेताओ की मुलाकात राजस्थान की राजनीति में क्या असर दिखती है।