Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का भीषण प्रकोप शुरू, मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट किया जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में अब भीषण सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में सर्दी अब परवान चढ़ने लगी है। प्रदेश में दिनोंदिन सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। आलम यह है कि कई इलाकों में पारा अभी से ही 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 3 जिलों में शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कोटा, भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर चल सकती है। उन्होंने बताया कि अधिकांश इलाकों में रात का पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस औसत से नीचे रहा है।
राजस्थान: माउंट आबू में शीतलहर शुरू हुई। एक पर्यटक ने बताया, " हम लोग जोधपुर से आए हुए हैं और हमने यहां इतनी ठंड की उम्मीद नहीं की थी, यहां पर काफी हद तक ठंड है और काफी कोहरा है।"#rajasthan #winter #weather pic.twitter.com/oabTIOVPCi
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) November 29, 2022
राजस्थान के कई इलाकों में ठंड का भीषण प्रकोप शुरू हो गया है। कई इलाकों में पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया है। बात करे राजस्थान के सबसे ठंडे जिले माउंट आबू की तो वहां शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। यहाँ आने वाले पर्यटको ने बताया की हम लोग जोधपुर से आए हुए हैं और हमने यहां इतनी ठंड की उम्मीद नहीं की थी, यहां पर काफी हद तक ठंड है और काफी कोहरा है। राजस्थान में सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा, भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है। पारे में गिरावट का यह दौर पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी है।
सीकर में सुबह तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है। बता दे राजस्थान में सर्दी और गर्मी दोनों ही सितम ढहाती हैं। प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी में तापमापी पारा जहां 50 डिग्री को पार जाता है। वहीं सर्दियों में यह माइनस तीन तक भी चला जाता है। ये दोनों स्थितियां खासकर शेखावाटी इलाके के जिले में देखी जाती है।