Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू, कई जिलों में लू चलने के कारण जनजीवन होने लगा प्रभावित
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि अप्रैल माह की शुरूआत में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। आलम यह है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में पारा 44 डिग्री के पास चला गया है। गर्मी के चलते पूरा जन-जीवन रेगिस्तान के इलाकों में अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें दोपहर के समय सुनसान नजर आ रही हैं। वहीं, हर कोई इस गर्मी से बचने का जतन करता नजर आ रहा है। इस वक्त कई जिलों में लू के कारण भी जनजीवन प्रभावित होता दिखाई दिया है।
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी भाजपा, बीजेपी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक में बनी रणनीति

राजस्थान में गर्मी ने इन दिनों आग उगलना शुरू कर दिया है। सीमावर्ती बाड़मेर जिले में हालिया दिनों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। आमतौर पर इस तरह की गर्मी यहां मई-जून माह में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार दो माह पहले ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गर्मी से बचने के लिए यहां के लोग सुबह या शाम को ही घरों से निकलते है। ऐसे में शहर और बाजारों के व्यस्ततम मार्गों के साथ हाईवे मार्ग भी भीषण गर्मी के कारण सुनसान नजर आ रहे है। दोपहरी में जरूरी काम से निकलने वाले लोग नींबू पानी और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं। वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग मुंह पर कपड़ा ढके हुए नजर आ रहें है।
जयपुर हेरिटेज में वेतन नहीं मिलने से निगम कर्मचारियों ने की हड़ताल, निगम का कामकाज हुआ बंद

गर्मी इतनी भयंकर है कि दोपहरी में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोग अपने घरों में एसी, कूलर, पंखों की मदद से गर्मी से बचने का जतन कर रहे है। अप्रैल माह में अमूमन 38 से 40 डिग्री तक का तापमान रहता है, लेकिन इस तरह की गर्मी को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि आगामी मई जून माह में रिकॉर्ड तोड गर्मी पड़ेगी और पारा 50 के पार पहुंच जाएगा।
