Rajasthan Breaking News: जयपुर में कोविड सहायकों का आज 34वें दिन भी आंदोलन जारी, सीएचए ने आज लगाया पक्षियों के लिए परिंड़ा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रोजगार की मांग को लेकर कोविड सहायकों को अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। बीते 34 दिनों से बेरोजगार कोविड स्वास्थ्य सहायक चिलचिलाती धूप में शहीद स्मारक पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ऐसे में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कल कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने धरना स्थल पर केक काटकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन मनाया है।
ईद के मौके पर आमिर खान राजस्थान के नवलगढ़ में दिखें, सभी चाहने वालों को दी ईद की बधाई
माननीय संवेदनशील जननायक #मुख्यमंत्री जी 28 हजार #CHA परिवार द्वारा बड़ी धूमधाम से शहीद स्मारक #जयपुर पर आपका जन्मदिन मनाने का दृश्य देखने लायक था,उम्मीद है जल्द आप की कलम "28 हजार CHA" का भविष्य लिखेंगी@ashokgehlot51 @_lokeshsharma @RajCMO @plmeenaINC @KachhawaKashish pic.twitter.com/u5LIFrPhSS
— Vijay Singh Panwar Rawna (@PanwarRawna) May 4, 2022
इस दौरान अभ्यर्थियों ने एक नई मुहिम भी शुरू की, जिसमें अभ्यर्थी प्रदेश में मरीजों की जान बचाने के लिए प्रदेश भर में रक्तदान करेंगे। रक्तदान के लिए अभ्यर्थियों ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसपर डिमांड आने पर अभ्यर्थी जाकर रक्तदान करेंगे। इसके अलावा आज सीएम गहलोत का ध्यान आकर्षण के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करते हुए परिंडे बांधे गए है।
आज आंदोलनरत #CHA ने भयंकर गर्मी को देखते हुए आंदोलन स्थल शहीद स्मारक, जयपुर पर पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगाये!#cha_नर्सेज_आंदोलन_जयपुरday34 @ashokgehlot51 @_lokeshsharma @BS_KANETYA @zeerajasthan_ @ashok_aajtak @ajaymaken @kcvenugopalmp pic.twitter.com/lKWfBq8GAv
— बी.एस.कानेट्या (@BS_KANETYA) May 4, 2022
आपको बता दें कि पिछले 1 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद कोविड स्वास्थ्य सहायक बेरोजगार है। प्रदेश भर में कोरोना काल में करीब 25 हजार कोरोना स्वास्थ्य सहायक लगाए थे, जिन्हें 31 मार्च को हटा दिया गया है। तब से कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने रोजगार को लेकर आंदोलन शुरू किया है। आंदोलन को लेकर कोविड स्वास्थ्य संगठन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवी चावला ने कहा की सरकार से बार बार रोजगार की मांग कर रहे हैं। साथ ही सीएचए अभ्यर्थियों को संविदा में शामिल करते हुए तय मानदेय दिया जाए।

कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरना में शामिल होने के लिए किरोडी मीण, हनुमान बेनिवाल सहित कांग्रेस सरकार के कई मंत्री अपना समर्थन दें चुके है। इसके साथ ही विभाग के अधिकारियो और मुख्यमंत्री के ओसडी से वार्ता हुई है, सभी आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन जब तक आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुए है। ऐसे कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक धरना जारी रहेगा।
