Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में महंगाई की डबल मार का तगड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के बाद अब टोल नाके की बढ़ सकती दरे

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में महंगाई की डबल मार का तगड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के बाद अब टोल नाके की बढ़ सकती दरे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद प्रदेश की जनता को एक और झटका लगने वाला है। एक अप्रेल से राज्य में नेशनल हाईवे पर चलना महंगा हो जाएगा। राजस्थान से गुजर रहे 10,350 किलोमीटर नेशनल हाईवे में से 90 प्रतिशत पर टोल दर में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है और जल्द ही यह बढ़ाई जाने वाली है।

विधानसभा के सातवें बजट सत्र का आज अंतिम दिन, सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होंगी सदन की कार्रवाई

01

राजस्थान एनएचएआई ने टोल बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिल्ली भेज दिया है और दो से तीन दिन में इसकी मंजूरी भी आ जाएगी। राजस्थान में 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे पर एनएचएआई ने 94 टोल प्लाजा बनाए हैं। इनमें से 82 पर टोल दर 1 अप्रैल से पांच से 10 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में दो से तीन नेशनल हाईवे को छोड़कर सभी टोल पर ज्यादा पैसा देना होगा। एनएचएआई के नियमों में महंगाई सूचकांक के आधार पर हर साल टोल दरें रिवाइज करने का प्रावधान है। जयपुर-दिल्ली हाईवे को छोड़कर आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ जब टोल की दरें कम हुई हों। हर वर्ष पांच से दस प्रतिशत की बढ़ोतरी टोल में हो रही है।

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

02

देश में नेशनल हाईवे निर्माण के मामले में राजस्थान तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र है, जहां 18 हजार से अधिक किमी हाईवे का निर्माण किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर यूपी है, जहां अब तक 12 हजार से अधिक किमी नेशनल हाईवे बन चुके हैं। इनके बाद तीसरे स्थान पर राजस्थान है, जहां पर 10 ,350 किमी लंबा नेशनल हाइवे बना हुआ है। राजस्थान में कुल 92 नेशनल हाइवे टोल नाके बने हुए है। जयपुर जिले में रिंग रोड, मनोहरपुर-दौसा, जयपुर-टोंक-देवली नेशनल हाईवे पर अधिक टोल देना होगा। इन नेशनल हाईवे पर पांच टोल प्लाजा बने हुए हैं।