Rajasthan Breaking News: प्रदेश में नई आबकारी नीति के अनुसार 5195 शराब दुकानों की होंगी नीलामी, शराबबंदी नहीं करने का फैसला
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सरकार ने खजाना भरने के लिए नई आबकारी नीति में 15 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है और इस बार आबकारी नीति में दुकानों के रिन्यू करने का प्रावधान रखा गया है लेकिन अधिकतर शराब कारोबारी रिन्यूअल में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते राजधानी जयपुर के 73 प्रतिशत शराब कारोबारी दोबारा शराब का ठेका लेने से कतरा रहें। इसलिए सरकार ने अब शराब की दुकानों के लिए ऑनलाइन नीलामी का निर्णय किया है।
बाडमेर में नसबंदी करवाने के बाद हुई महिला की मौत, NGO टीम मौके से हुई गायब
शराब कारोबारियों के दुकानों के रिन्यूअल में दिलचस्पी नहीं दिखाने के बाद आबकारी विभाग ने इस साल भी शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी करने का निर्णय लिया है, जो 22 मार्च से शुरू होगी और 6 चरणों में करवाई जाएगी। नई आबकारी नीति के अनुसार 5195 शराब की दुकानों की ऑनलाइन नीलामी की जायेंगी। इन दुकानों के लिए जो बोली शुरू होगी, उसमें कम से कम 30 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं कई दुकानें ऐसी भी होंगी, जिनकी बोली 1 या उससे ज्यादा करोड़ रुपए से शुरू होगी। राज्य सरकार ने इस बार जो नई आबकारी पॉलिसी 2022-23 जारी की है. उसमें मौजूदा शराब कारोबारियों को शराब की दुकानों का लाइसेंस रिन्यू करने का ऑप्शन दिया है।
सीएम गहलोत की कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, रीट की होंगी अब होगी आजीवन वैधता
वर्तमान में प्रदेश में 7665 दुकानें हैं, जिनमें से 3680 ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने 10 मार्च तक साल 2021-22 की गारंटी फीस पूरा जमा करवा दी है और वे लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए योग्य है लेकिन इनमें से केवल 1992 ने ही अब तक लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 946 दुकानदारों के लाइसेंस 10 मार्च तक रिन्यू हो चुके हैं। सरकार ने लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए 11 मार्च आखिरी तारीख रखी है, जिसके बाद नई आबकारी नीति के अनुसार 5195 शराब की दुकानों की ऑनलाइन नीलामी शुरू की गई है। पिछले साल सरकार शराबबंदी पर भी विचार कर रही थी। इसके लिए सरकार ने एक दल को गुजरात और बिहार के दौरे पर भी भेजा था, लेकिन वहां से मिली रिपोर्ट के बाद सरकार ने शराबबंदी नहीं करने का फैसला किया है।