Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के अभिनव शर्मा ने ब्राजील में रचा इतिहास, डेफलिंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के अभिनव शर्मा ने ब्राजील में रचा इतिहास, डेफलिंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि ब्राजील में 1 से 15 मई तक डेफलिंपिक का आयोजन होने जा रहा है और जयपुर के रहने वाले भारत के नम्बर 1 डेफ शटलर अभिनव शर्मा ने ब्राजील में इतिहास रचते हुए भारत को डेफ ओलंपिक के बैडमिंटन मुकाबल में गोल्ड मेडल दिलाया है। जयपुर के अभिनव शर्मा ब्राजील दौरे पर गई 4 सदस्यीय टीम में शामिल है और उन्होने डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।

जयपुर के बगरू क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 से 20 करोड़ का सामान जलकर हुआ खाक

01

राजस्थान के रहने वाले अभिनव शर्मा ने ब्राजील डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर देश में प्रदेश का नाम रोशन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत को एक नई पहचान दिलाई है। जयपुर के अभिनव शर्मा जन्म से ही ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं, लेकिन अभिनव उनमें से नहीं थे जो अपनी कमजोरी से हार मानकर निराश हो जाए। अभिनव शर्मा ने बोल और सुनने की क्षमता नहीं होने के बाद भी अपने हाथों के हुनर से अपनी तकदीर लिखा और आज वो भारत के नम्बर 1 डेफ शटलर हैं।

उदयपुर दौरे पर आए सीएम गहलोत बीजेपी पर जमकर बरसे, केंद्रीय गृहमंत्री को लेकर कही यह बात

02

अभिनव शर्मा पिछले 4-5 सालों से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं तो वहीं, कई इंटरनेशनल मेडल भी जीत चुके हैं। अभिनव 2019 में वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन में कांस्य जीत चुके हैं, 2018 एशिया पेसिफिक डेफ बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दो कांस्य, 2015 एशिया पेसिफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य, 2015 नेशनल डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक सिल्वर व एक कांस्य पदक, 2016 में राजस्थान का बेस्ट खिलाड़ी का महाराणा प्रताप अवार्ड से उन्हें नवाजा गया है।