Rajasthan Breaking News: एआईएमआईएम के अध्यक्ष औवेसी का बड़ा बयान, कहा— राजस्थान में आगामी विधानसभा 2023 में लड़ेंगे चुनाव
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज राजधानी जयपुर के दौरे पर रहे है। इस दौरान यहां पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम राजस्थान के सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी और जीत कर रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज यहां पर हम लोग 6 सदस्यों की एक कोर कमेटी का ऐलान कर रहे हैं। वहीं, जुलाई के अंत तक पार्टी की पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज ख्वाजा हसन मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अली की दरगाह को लेकर बयानबाजी की जा रही है लेकिन कांग्रेस का एक भी नुमाइंदा पूरे मामले में नहीं बोल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि आज युवाओं के बीच एआईएमआईएम की लोकप्रियता काफी ज्यादा नजर आ रही है, इसलिए हम एआईएमआईएम को महज अल्पसंख्यकों की सीटों तक पार्टी तक ही सीमित नहीं रखें है।
@aimim_national Launched its #Rajasthan unit today@asadowaisi pic.twitter.com/yKc3b6xWCp
— Shoeb Khan (@ShoebKhanTOI) May 31, 2022
आज औवेसी ने राजस्थान में एआईएमआईएम की कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमे जोधपुर के जमील अहमद अध्यक्ष, अलवर के इमरान खान, झुंझनू के एडवोकेट जावेद खान, जयपुर की निदा कासमी, एडवोकेट मुजाहिद अली नकवी, एडवोकेट कासिम जुबेरी टोंक को जगह दी गई है। कमेटी के सदस्य जुलाई के आखिरी हफ्ते तक असदुद्दीन ओवैसी को अपनी रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के बाद राजस्थान में पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा की जायेंगी।