Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में प्री मानसून की हुई एंट्री, राज्य में इन जिलों में जमकर हुई बरसात और आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट खबर में आपको बता दें कि राज्य में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है। आज राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहें है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, दिन में जयपुर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है। इससे मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि इससे उमस बढ़ गई है और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होता नजर आया है। राजस्थान में तपाने के बाद मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है और अब प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है।
राजस्थान के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें भी सबसे ज्यादा मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र में बारिश हुई है। राज्य में तेज हवाओं के साथ मानसून की एंट्री हुई है। इसकी वजह से कुछ जिलों में एक ही दिन में 8 डिग्री तक तापमान धड़ाम से गिर गया और चुभन वाली गर्मी से राहत मिली है। इस बीच बारिश आने से पहले लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज दिनभर बादल छाएं रहने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कोटा में कोचिंग छात्र ने लगाया पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप, दलाल के एकाउंट में ऑनलाइन डलवाएं पैसे
राज्य में प्री मानसून की एंट्री के साथ ही उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हिस्सों में बारिश हुई. है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश जयसमंद में दर्ज की गई है। जयसमंद में एक ही दिन में 146 एमएम बारिश हुई, जिससे नालों में उफान आ गया है। वहीं बांसवाड़ा के गढ़ी क्षेत्र में 115 एमएम बारिश हुई। इसी तरह पाली जिले में भी बारिश हुई। इधर मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर और कोटा संभाग में 16 जून तक बारिश की संभावना बताई जा रही है।