Rajasthan Breaking News: एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने दी गोली मारने की धमकी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जहां पर राजस्थान के गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन और नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। 5 स्टूडेंट्स से लेकर ये रकम एक कोचिंग संचालक ने दी थी। धोखाधड़ी से ली रकम वापस लौटाने की की बात पर आरोपी ने गोली मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित कोचिंग संचालक ने जयपुर के प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप अभियान की सुस्त चाल, अब तक केवल 2 लाख नए सदस्य जुड़े
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनगर जोधपुर निवासी श्रीलाल गहलोत का मानजी का हत्था में एसएमके कॉलेज नाम से साल 2000 से कोचिंग सेंटर चलाते है। दिसम्बर 2017 में न्यूज पेपर में ऐड देखा, जिसमें एमबीबीएस में गवर्नमेंट कॉलेज में गारंटी से प्रवेश का दावा किया गया था। ऐड देखकर जगतपुरा निवासी रवि चौधरी से बातचीत हुई। आरोपी रवि चौधरी ने 80 लाख रुपए में एक स्टूडेंट के एमबीबीएस में एडमिशन की बताई और आरोपी के घर पर बैठकर बातचीत करने पर उसने कहा जितने स्टूडेंट का एडमिशन चाहते है, वह करवा देंगा। साल 2018 में तीन स्टूडेंट्स के एमबीबीएस में एडमिशन के लिए 60 लाख रुपए आरोपी रवि चौधरी को दे दिए। 8वीं-10वीं क्लास की मार्कशीट की फोटो कॉपी लेकर नीट एग्जाम देने की कहा। 8 महीने बाद सलेक्शन नहीं होने पर संपर्क किया, तो कुछ कारणों से इस बार एडमिशन नहीं होने की कहकर 60 लाख रुपए लौटा दिए।
दलित युवक के नाक रगड़वाने के मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने बताया प्रदेश में कानून का राज खत्म
आरोपी रवि ने नीरज सिंह नाम के व्यक्ति से मिलवाया। बताया कि यह एम्स दिल्ली में डॉक्टर है, इनकी बहुत अच्छी पकड़ है। भारत में कहीं भी एमबीबीएस में एडमिशन करवा सकते है। फरवरी 2019 में दोबारा आरोपी रवि चौधरी से बातचीत हुई। 5 स्टूडेंट्स की एमबीबीबएस में एडमिशन, पीजी स्कीन टेस्ट व एम्स में कंपाउंडर में नौकरी लगाने के एवज में 1 करोड़ 40 लाख रुपए ले लिए। मार्च 2020 में नीट परीक्षा होने के बाद एडमिशन नहीं होने पर आरोपी रवि चौधरी और नीरज कुमार सिंह से संपर्क किया तो मोबाइल नंबर बंद मिला। आरोपी रवि चौधरी के घर मिलने गया तो बोला घर पर मत आना नहीं तो गोली मार दूंगा। फिलहाल पुलिस ने पीडित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।