Lumpy Virus: राजस्थान के सभी जिलों में बढ़ने लगा लंपी वायरस का कहर, राज्य सरकार ने 41 लाख वैक्सीन खरीदने का किया फैसला
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस वक्त पाकिस्तान से आएं लंपी वायरस का कहर गायों में देखने को मिल रहा है। राज्य के करीब 30 जिलों में लाखों गाय इस घातक वायरस की चपेट में आ चुकी है। वंहीं आज प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कांग्रेस की जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनी और इस दौरान कटारिया ने कहा कि प्रदेश के 30 जिलों में लंपी रोग फैल गया है। अगले 10 से 15 दिनों में लम्पी रोग से राजस्थान को राहत मिल जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार 41 लाख वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है।
बता दे कि आज कांग्रेस की जनसुनवाई में मंत्री विश्वेंद्र सिंह नहीं पहुंचे और अकेले कटारिया ही जनसुनवाई करते दिखाई दिए। इस दौरान प्रदेश में लम्पी वायरस को लेकर मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि लंपी से राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ तो ज्यादा प्रभावित हैं ही, इसके साथ ही इन जिलों समेत राजस्थान के 30 जिले लंपी से प्रभावित हैं। कटारिया ने कहा कि सरकार के लिए राहत की बात ये है कि लोगों में बढ़ती जागरूकता और बूस्टर डोज के चलते बीते 1 सप्ताह से इस रोग के प्रभाव में कमी आई है और मृत्यु दर में भी गिरावट आई है। अगले 10 से 15 दिनों में लम्पी रोग से राजस्थान को राहत मिल जाएगी। कटारिया ने कहा कि इस रोग से बचाव के लिए सरकार ने 30 लाख अतिरिक्त दिए हैं, जिससे 41 लाख बूस्टर डोज प्रदेश में खरीदी जाएगी। कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार 8 लाख डोज पहले ही खरीद चुकी है जिसमें केंद्र सरकार का भी सहयोग राज्य सरकार को मिल रहा है।
वही दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने भी राहुल गांधी से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अपील करते हुए कहा की देश की भावना है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए। कटारिया ने कहा कि हमारे बड़े नेताओं और युवाओं ने भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने का आग्रह किया है। फैसला राहुल गांधी को करना है, लेकिन सभी की भावना यही है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाले।