Rajasthan Breaking News: राजस्थान राज्यसभा चुनाव में उतरे 5 उम्मीदवार, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने बीजेपी के समर्थन में भरा नामांकन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजस्थान राज्यसभा की 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने का आखिर दिन है। वहीं, इस बार बीजेपी ने 5वें उम्मीदवार को समर्थन देकर चुनाव में उतर दिया है। बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा को समर्थन देकर राज्यसभा चुनाव के मैदान में खड़ा कर दिया है। इससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। आज डॉ. सुभाष चंद्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, बीजेपी डॉ. सुभाष चंद्रा को बनाया दूसरा प्रत्याशी
Breaking News
— News Arena (@NewsArenaIndia) May 31, 2022
Media baron Subhash Chandra files nomination for Rajya Sabha Election from Rajasthan.
BJP leaders are looking extremely confident of snatching the seat from Congress with help of Independents, RLP & BTP. pic.twitter.com/MOAXHp10la
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी का नामांकन थोड़ी देर में भरा जाने वाला है। वहीं, बीजेपी ने डॉ. सुभाष चंद्रा को समर्थन देकर निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतारा है। ऐसे में बीजेपी के शीर्ष अधिकारी अब निर्दलीय उम्मीदवारों को सुभाष चंद्रा के समर्थन में जुटाने की कोशिश में लग गए है। साथ अब दोनों ही पार्टियों के तरफ से बाड़ेबंदी का काम भी शुरू कर दिया गया है।
इस वक्त बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर घनश्याम तिवाड़ी विधानसभा पहुंचे चुके है। इसके अलावा बीजेपी के समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुभाष चंद्रा भी नामांकन दाखिल किया है। राज्यसभा के चुनावों में 5वें उम्मीदवार के उतारने पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तंज कसा है। मंत्री खाचरियावास ने 5वें उम्मीदवार को उतराने को बीजेपी की तोड़फोड़ वाली राजनीति बताया है।