Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल के बाहर से 4 माह का बच्चा चोरी, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के बाहर से 4 माह का बच्चा चोरी, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के बाहर से एक 4 महीने के मासूम के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  मासूम की तलाश में जयपुर पुलिस जुटी हुई है और सभी थानों के एसएचओ नाकाबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।  वहीं, इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।  पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश को पकड़ने की कोशिश कर रही है। 

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को ईडी ने किया सील, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ ने इस कार्रवाई को बताया अघोषित आपातकाल

01

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि सैंथल दौसा से एक परिवार करीब 1 सप्ताह पहले अपने 4 साल के बच्चे का इलाज कराने एसएमएस अस्पताल आया।  चिकित्सकों ने बच्चे को बांगड़ यूनिट में भर्ती कर लिया जहां पर उसका इलाज जारी है।  बच्चे को उसके दादा, दादी और मां इलाज के लिए जयपुर लेकर आए थे और उनके साथ 4 महीने का एक मासूम भी मौजूद था।  मां अपने 4 साल के बेटी की देखरेख में लगी हुई थी और 4 महीने का मासूम अपने दादा-दादी के पास मौजूद था। मंगलवार शाम एक व्यक्ति बांगड़ यूनिट के बाहर मिला।  जिस ने सहानुभूति जताते हुए उनसे बातचीत करना शुरू किया और बताया कि उसके बच्चे का भी इलाज हुआ है।  बुधवार फिर से वह व्यक्ति इलाजरत बच्चे के परिवार के सदस्यों से मिला और बच्चे को धनवंतरी में दिखाने की बात कही।  अनजान व्यक्ति की बातों में आकर पहले परिवार के सदस्य अपने बीमार 4 साल के बच्चे को धनवंतरी में दिखाने ले गए।  उसके बाद अनजान व्यक्ति ने एसएमएस अस्पताल के सामने मौजूद एक निजी अस्पताल में ले जाकर बच्चे को दिखाने की सलाह दी।  इसके बाद वह अनजान व्यक्ति उन्हें सूर्या अस्पताल ले गया और चिकित्सक भास्कर से मिलवा कर बीमार बच्चे का चेकअप करवाया। 

राज्य में 46 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

इसके बाद सभी वापस एसएमएस अस्पताल लौट आए और देर शाम बांगड़ यूनिट के गेट नंबर 5 के बाहर खाना खाने लग। . इस दौरान 4 महीने के मासूम को उस अनजान व्यक्ति ने अपनी गोद में उठा लिया और बच्चे की दादी अपनी बहू को खाना देने अंदर चली गई।  वहीं दादा का ध्यान बंटा कर अनजान व्यक्ति 4 महीने के मासूम का अपहरण कर मौके से फरार हो गया।  बच्चे की दादी जब बहू को खाना देकर वापस बाहर आई तब अनजान व्यक्ति और 4 महीने का मासूम गायब मिले।  इसके बाद परिवार के सदस्यों ने आसपास उस अनजान व्यक्ति और 4 महीने की मासूम की काफी तलाश की लेकिन उन्हें वह कहीं भी नहीं मिले। इसके बाद मासूम की मां ने एसएमएस थाने पहुंच बच्चे का अपहरण होने की सूचना दी।  सूचना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।  बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष का गांव में जमीन से संबंधित कोई विवाद भी चल रहा है, ऐसे में पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है। 

01

4 महीने के मासूम का नाम दिव्यांश उर्फ लक्की है, जिसके पिता का नाम अंकुर योगी है जो दौसा जिले के सैंथल थाना इलाके के चांदराणा गांव के रहने वाले हैं।  वहीं आरोपी अज्ञात है जिसका कद करीब 6 फीट का और शरीर हट्टा-कट्टा है।  आरोपी ने हाफ बाजू की ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहन रखी है, जिसमें काली एवं नीली पट्टी की डिजाइन बनी हुई है।  आरोपी ने नीले रंग की फैडेड जींस पहन रखी है और पैरों में सैंडलनुमा जूते पहने हुए हैं।  आरोपी के एक हाथ में कड़ा मौजूद है और कानों में कुडकी है।  आरोपी सिर एक पर एक काले रंग का गमछा लपेट कर रखता है और चेहरे पर मास्क लगाकर रखता है।  पुलिस ने आमजन से अपील की है कि उक्त हुलिया का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि किसी बच्चे के साथ दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें।