Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को ईडी ने किया सील, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ ने इस कार्रवाई को बताया अघोषित आपातकाल

 
Rajasthan Breaking News: नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को ईडी ने किया सील, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ ने इस कार्रवाई को बताया अघोषित आपातकाल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा तैनात करने और यंग इंडिया दफ्तर को सील करने को लेकर कांग्रेस ने ईडी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ ने इस कार्रवाई को अघोषित आपातकाल बताया है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया  की कांग्रेस मुख्यालय एवं 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है।  नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को जबरन सील कर दिया गया।  एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। 

प्रदेश में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 343 के पार

01


सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा है कि मीडिया इस अन्याय के खिलाफ एक शब्द बोलने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है।  सीएम गहलोत ने अगले ट्वीट में लिखा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं आवश्यक वस्तुओं पर मनमानी जीएसटी थोपने के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने 5 अगस्त को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है।  आज इस महंगाई और बेरोजगारी से देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह परेशान है।  केन्द्र सरकार की इन नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ एवं आमजन को भी भागीदारी निभानी चाहिए एवं अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर भी लगातार सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। 

राज्य में 46 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी, 2 दर्जन से अधिक जिलों में बदले गए सीएमएचओ

01


 ईडी की इस कारवाई को लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि ये अघोषित आपातकाल है।  कांग्रेस इस करवाई से मुकाबला करेगी।  दिल्ली में जो कारवाई हो रहा है वो गलत है।  यंग इंडिया पर ईडी की कार्रवाई के बाद डोटासरा ने बताया कि  राहुल गांधी की दादी और पिता ने देश के लिए जान दी।  उस परिवार से ये मुकाबला नही कर पा रहे हैं। इसलिए इस तरह की कारवाई कर रहे हैं. देश की आजादी में जिस अखबार ने बड़ी भूमिका निभाई है आज उस पर अटैक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 5 तारीख को कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ धरना देकर गिरफ्तारी देंगे।