Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में 11 वर्ष की मासूम से शिक्षक ने की हैवानियत, ट्यूशन के लिए घर दिखाने के बहाने किया रेप

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में 11 वर्ष की मासूम से शिक्षक ने की हैवानियत, ट्यूशन के लिए घर दिखाने के बहाने किया रेप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपुर में एक 11 साल की बच्ची से ट्यूशन टीचर के रेप करने का मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ाने के बहाने टीचर बच्ची को सूने मकान में ले गया और रेप किया। धमकी दी कि किसी को भी बताया तो जान से मार दूंगा। जयपुर के करधनी इलाके के नांगल जैसा बोहरा का यह मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज बदला समय, जानें इसकी वजह

01

करधनी थाना एसएचओ बनवारी लाल मीना ने बताया कि नांगल जैसा बोहरा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसकी 11 साल की बेटी छठी क्लास में पढ़ती है। नांगल जैसा बोहरा में ही रहने वाले टीचर अजय उनका परिचित है। जिसका घर पर आना-जाना भी था। रिपोर्ट में बताया गया कि 13 मई को आरोपी अजय उनके घर आया। बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने की बात कही। बेटी को ट्यूशन भेजने का दबाव बनाया। ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर दिखाने की कहकर बच्ची को साथ ले गया। सूने मकान में ले जाकर बच्ची से रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी देकर वापस घर छोड़ गया।

जयपुर जिले के चाकसू में पिकअप ने मारी बाइक के टक्कर, हादसे में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

02

डरी-सहमी बच्ची को देखकर मां को शक हुआ। दबाव बनाकर मां ने बच्ची से पूछा तो रोते हुए अजय सर की करतूत के बारे में बताया। पीड़िता ने मां को बताया कि अजय सर एक घर में ले गए थे। लॉक खोलकर मकान के अंदर ले गए और मेरे साथ गलत काम किया। गुस्साए परिजनों ने पीड़िता को लेकर थाने पहुंच कर रेप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया गया है और आरोपी अजय की तलाश शुरू कर दी है।