Aapka Rajasthan

RSMSSB CET 2022: आरएसएमएसएसबी ने CET की आवेदन तिथि बढ़ाई, अब अभ्यर्थी 3 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

 
RSMSSB CET 2022: आरएसएमएसएसबी ने CET की आवेदन तिथि बढ़ाई, अब अभ्यर्थी 3 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  3 नवंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। चयन बोर्ड ने संशोधित आदेश जारी कर दिए है। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ान से अभ्यर्थियों  को बड़ी राहत मिली है। इसकी मांग की जा रही थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित आदेश जारी कर दिए है। 

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले का आज से आगाज, सीएम गहलोत शाम को करेंगे विधिवत शुरूआत

01

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि तकनीकी कारणों से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इसके बाद अभ्यर्थियों को कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक का इंतजार किए  बिना समय सीमा के भीतर आवेदन करें। बता दें 21 सितंबर का विज्ञापन जारी कर आनलाइन आवेदन 22 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित किए गए थे। 

मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम गहलोत, विदेशों में पीएम मोदी को सम्मान मिलने का बताया यह कारण

01

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) की अधिसूचना 21 सितम्बर 2022 को जारी की गई थी। इस अधिसूचना के अंतर्गत 8 तरह की सेवाओं में भर्ती की जाएगी। जिसमें 2996 पदों पर भर्ती होगी। राजस्थान सीईटी परीक्षा 2022 के परिणाम की वैधता एक साल होगी। राजस्थान सीईटी 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  3 नवंबर 2022 है।