Rajasthan Breaking News: मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम गहलोत, विदेशों में पीएम मोदी को सम्मान मिलने का बताया यह कारण
बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम का दौर किया है। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने आज पहली बार पीएम मोदी के साथ मंच सांझा किया है। मानगढ़ धाम में आयोजित 'मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम' में सीएम अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित किया है। इस दौरान सीएम गहलोत ने सबसे पहले पीएम का स्वागत किया और तारीफ भी की है। साथ ही कहा कि पीएम जब भी दूसरे देशों में जाते हैं, तो उन्हें सम्मान मिलता है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पीएम को यह सम्मान इसलिए मिलता है, क्योंकि वह जिस देश के प्रधानमंत्री हैं, वह महात्मा गांधी का देश है। वह देश, जहां लोकतंत्र की जड़े मजबूत और गहरी हैं। 70 साल के बाद भी जहां लोकतंत्र जिंदा है। दूसरे देशों में लोग सोचकर गर्व करते हैं कि ऐसे देश के प्रधानमंत्री हमारे मुल्क में आ रहे हैं।

मानगढ़ धाम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीदों को श्रद्धांजलि सभा। https://t.co/SpRTgayTTC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 1, 2022
वहीं, आदिवासियों के लिए सीएम गहलोत ने कहा कि मेवाड़ की धरती का अपना इतिहास रहा है। मानगढ़ धाम ने जो इतिहास रचा है, वह स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है। आदिवासियों ने स्वतंत्रता के लिए बहुत संघर्ष किया है। आदिवासियों ने आगे बढ़कर अंग्रेजों से लोहा लिया और हजारों शहीद हुए। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आदिवासियों का इतिहास महान है। जितनी खोज की जाए, उतनी नई कहानियां मिलेंगी। गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने के लिए आदिवासियों ने बहुत कुछ किया है।
विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले का आज से आगाज, सीएम गहलोत शाम को करेंगे विधिवत शुरूआत

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि देश के हर कोने में आजादी की जंग के दौरान आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा है। इसलिए वह चाहते हैं कि मानगढ़ स्मारक को भी आगे की पीढ़ियां वैसे ही जानें, जैसे जलियांवाला बाग की कहानी जानती हैं। मानगढ़ धाम की भी अपनी पहचान बननी चाहिए। दुनिया को यह पता होना चाहिए कि आदिवासी समाज किसी से पीछे नहीं रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्ताव रखा था कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए, क्योंकि देश के इतिहास में आदिवासियों का बड़ा योगदान है।
