Rajasthan Breaking News: विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले का आज से आगाज, सीएम गहलोत शाम को करेंगे विधिवत शुरूआत
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का रंग जमने लगा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 4 बजे मेला ग्राउण्ड पर पूजा, झण्डा रोहण कर शुरुआत करेंगे। मेले 9 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मेले की शुरूआत से पहले सुबह से बाजारों व मंदिरों में भीड़ दिखने लगी है। दुकानें सज चुकी है और वहां पर लोग खरीददारी करने में जुटे है। मेला मैदान से 5 किमी दूर से ही पशुपालकों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया है।

पुष्कर मेला राजस्थान का सबसे मशहूर फेस्टिवल है। रेत में सजे-धजे ऊंटों को करतब करते हुए देखने का एक्सपीरियंस ही अलग है। इस मेले में आकर आप कला और संस्कृति के अनूठा संगम देख सकते हैं। हालांकि, इस बार लंपी चर्म रोग के फैलने के कारण यहां के फेमस पशु मेले के बिना ही आठ दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मेले में सिर्फ राजस्थान ही नहीं वरन् देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति की झलक दिखाई देगी और अध्यात्म, संस्कृति, खेल और बॉलीवुड से जुड़े रंगारंग आयोजन होेंगे। रोजाना सुबह से शाम तक देशी-विदेशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विविध आयोजनों में भाग लेने और करीब से देखने का मौका मिलेगा। प्रशासन की ओर से मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पशुओं में फैल रही बीमारियों के कारण पशुओं की आवक पर प्रतिबंध रखा गया है। फिर भी कुछ घोडे़ व ऊंट पहुंचे है। पशुओं के साज सज्जा सहित अन्य दुकानें सज कर तैयार है। शाम 4 बजे ध्वजारोहण, शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली, महा आरती, पुष्कर अभिषेक और कैण्डल बेलून तथा सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर वीणा कैसेट्स कल्चरल परफॉर्मेंस और सरोवर पर फायर वर्क होगा।
