Aapka Rajasthan

REET Exam 2022: रीट परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित होने की संभावना, इसी माह के अंत तक हो सकता परिणाम जारी

 
REET Exam 2022: रीट परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित होने की संभावना, इसी माह के अंत तक हो सकता परिणाम जारी

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित हो सकता है। हालाँकि अभी इसकी डेट नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस माह के अंत से पहले नतीजा सबके सामने होगा। इसे बोर्ड की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा। रीट परीक्षा 24 जुलाई को सम्पन्न हुई थी और लाखो अभ्यर्थी इसकी प्रतीक्षा कर रहे है। 

प्रदेश में पीएफआई संगठन के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 5 ठिकानों पर दबिश देकर दो लोगों को किया गिरफ्तार

01

इस बार प्रथम लेवल की परीक्षा एक साथ एवं द्वितीय स्तर की परीक्षा तीन चरणों मे करवाई गई थी। 23 जुलाई को पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा संपन्न हुई थी जबकि दूसरी पारी में द्वितीय लेवल के प्रथम चरण का पेपर हुआ था। अगले दिन 24 जुलाई को पहली पारी में द्वितीय लेवल का द्वितीय चरण हुआ और उसके बाद दूसरी पारी में द्वितीय लेवल का तीसरे चरण का पेपर हुआ यानी द्वितीय लेवल में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर विद्यार्थियों को तीन चरणों में विभक्त कर परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

प्रदेश में विदा होते मानसून की बारिश ने फिर भिगोया, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

01

परीक्षा के 25 दिन बाद बोर्ड ने आंसर की जारी कर अभ्यार्थियों से आपत्तियां ली थीं। हालांकि अभी तक बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी नहीं की है। सूत्रों की माने तो इस सप्ताह फाइनल आंसर की बोर्ड जारी कर सकता है। वहीं रीट परीक्षा 2022 का परिणाम इस माह के अंत या नवंबर माह के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2022 का परिणाम जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 46 हजार 500 पदों के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा।