Aapka Rajasthan

Jodhpur cylinder blast case:जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का रौद्र रूप, आईओसी के सीजीएम को कस्टड़ी में लेने का वीडियो वायरल

 
Jodhpur cylinder blast case:जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का रौद्र रूप, आईओसी के सीजीएम को कस्टड़ी में लेने का वीडियो वायरल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले के भुंगरा में सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में लगात्तार मौतों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार 60 लोगों में अब 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में मृतकों के लिए मुआवजे को लेकर भी अब लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। मे हादसे में 17 गंभीर घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का कोई भी अधिकारी पीड़ितों के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा। इस बाद से सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भड़क गए। मंत्री गुढ़ा जयपुर में मौजूद आईओसीएल कार्यालय पहुंचे और चीफ जनरल मैनेजर को जमकर लताड़ लगाई है। 

जोधपुर के भुंगरा सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में अपडेट, अब तक 33 लोगों की हुई मौत

01

आईओसीएल कार्यालय पहुंचे राज्य मंत्री गुढ़ा ने कहा, आपकी इंसानियत मर चुकी है, उसे जगाने आया हूं। मैं आपको कस्टडी में लेता हूं, अब आप चाहे किसी अधिकारी, पुलिस या डॉन किसी को भी बुला लो। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान सरकार का वो हूं जो कुर्सी को जूते की नोंक पर रखता है। गुढ़ा ने मामले में लापरवाही बरतने पर आईओसीएल के एलपीजी के चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) कुलविंदर सिंह को करीब 25 मिनट तक जमकर बातें सुनाईं। कुर्सी पर बैठे सीजीएम चुपचाप उनकी बातें सुनते रहें। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जब भी राजनीति से संन्यास लेंगे तो उसके बाद एक ऐसा इंस्टिट्यूट खोलेंगे जिसमें लोगों को राजनीति की ट्रेनिंग दी जा सके- सीएम गहलोत

01


इंसानियत को लेकर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कुलविंदर सिंह को खुद का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा, सड़क हादसे में किसी की मौत हो जाए तो कंपनी क्लेम देती है, इसके बाद भी अगर मुझे हादसे की जानकारी मिलती है तो मैं वहां जाता हूं। उन्होंने कहा कि एक बार मैं अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था, रास्तें में एक कार का एक्सीडेंट हो गया था, उसमें आग लग गई थी। मैंने अपनी गांडी रोकी और कार का कांच तोड़कर उसमें फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला। उसे अस्पताल भिजवाया ताकि समय पर उसे इलाज मिल सके, लेकिन जोधपुर में इतने लोगों की मौत के बाद भी आपका कोई अधिकारी वहां नहीं गया। 

01

जोधपुर जिले के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को शक्ति सिंह के बेटे सुरेंद्र सिंह की बारात खोखसर जानी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए 300 लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। बारात निकलने की तैयारी थी, बारात में जाने के लोग तैयार हो रहे थे। घर में महिलाओं और बच्चों सहित लोगों की भीड़ थी। चार बजे बारात निकलने का समय तय किया गया था। इससे पहले बारातियों के लिए चाय बनाई जा रही थी। इस दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, धमाके के साथ गैस और आग पूरे घर में फैल गई। इस हादसे में 60 से अधिक लोग गंभीर रूप झुलसे है। जिनमे अब तक 33 लोगो कि मौत हो चुकी है और कई लोगो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।