Rajasthan Politics: जब भी राजनीति से संन्यास लेंगे तो उसके बाद एक ऐसा इंस्टिट्यूट खोलेंगे जिसमें लोगों को राजनीति की ट्रेनिंग दी जा सके- सीएम गहलोत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से राज्य की सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य कांग्रेस 2023 सरकार के रिपीट करने का दावा कर रहीं है और इसे बीच कल राजस्थान की गहलोत सरकार के चार साल पूरे हो गए। इस मौके पर सरकार की ओर से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में विभागों के कामकाज की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत ने किया। इस दौरान उन्होंने सूचना जनसंपर्क विभाग का ऐप भी लॉन्च किया है। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
LIVE: राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस। https://t.co/aQS4m6pSB9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2022
राजस्थान की गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम गहलोत ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि वे जब भी राजनीति से संन्यास लेंगे तो उसके बाद एक ऐसा इंस्टिट्यूट खोलेंगे जिसमें लोगों को राजनीति की ट्रेनिंग दी जा सके। अपनी सरकार की चौथी सालगिरह के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो उनकी सरकार जनहित के काम कर रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि वे सोचते हैं कि राजनीति से संन्यास लेने के बाद पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की तरह वह भी पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं।
जोधपुर के भुंगरा सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में अपडेट, अब तक 33 लोगों की हुई मौत
वही दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के सामने भी गहलोत के रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सतीश पूनिया ने कहा कि भगवान ना करे कि ऐसा कोई दिन आए, जब किसी को अशोक गहलोत के इंस्टीट्यूट में राजनीति सीखनी पड़े। पूनिया ने कहा कि अगर गहलोत ने ऐसी कोई संस्थान खोली, तो वहां सिर्फ यही सीखा जा सकता है, कि झूठ कैसे बोला जाए और घोषणाएं करना कैसे सीखा जाए? पूनिया ने कहा कि इससे ज्यादा उनके संस्थान में कुछ नहीं सिखाया जा सकता है।
कृषि विभाग की स्टॉल पर ऋण माफी के लाभार्थी किसानों से संवाद किया। साथ ही प्रगतिशील किसान से मुलाकात कर उनके नवाचारों को सराहा। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सुजस ऐप, सुजस बुलेटिन, सुजस ई-बुलेटिन एवं सुजस पॉडकास्ट 'आवाज' का लोकार्पण किया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2022
राजस्थान में सरकार के चार साल पूरे होने पर सीएम गहलोत ने कहा है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता से पूछकर चुनाव घोषणा पत्र बनाया गया था। उसी के अनुरूप सभी काम किए गए हैं। चुनावी घोषण से संबंधित विभाग लगातार फैसले ले रहे हैं। घोषणापत्र के ज्यादातर वादे सरकार ने पूरे कर दिए हैं, जो वादे रह गए हैं उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।