Aapka Rajasthan

Jaipur Diwali Lighting 2022 Route : दीपावली में जयपुर में यह रहेंगा ट्रैफिक रूट, परकोटे में 23 से लेकर 25 तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद

 
Jaipur Diwali Lighting 2022 Route : दीपावली में जयपुर में यह रहेंगा ट्रैफिक रूट, परकोटे में 23 से लेकर 25 तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में दिवाली त्यौहार पर अब बाजार पूरी तरह सज गए है। राजधानी जयपुर में रोशनी देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों के आगामन से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। पांच दिवसीय दीपोत्सव को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की हैं। शहर में इन पांच दिनों में देशी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में रोशनी देखने के लिए आते हैं। इस दौरान ट्रैफिक जाम ना हो इसे लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की हैं। परकोटे में 23 से लेकर 25 तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी, राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह ने दिया पार्टी कार्यकर्ताओं को टास्क

01

परकोटे में बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।परकोटे में रहने वाले लोग अपने वाहनों की पार्किंग रामनिवास बाग स्थित जेडीए पार्किंग व चौगान स्टेडियम रामलीला मैदान आतिश मार्केट एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर ही करेंगे। अगर फिर भी किसी का वाहन सड़क पर खड़ा मिलेगा तो उसके वहां से हटा कर बाड़े में जाम कर दिया जाएगा। शहर में घुसने से लेकर निकलने के रास्तो में बदलाव किया गया हैं। अगर किसी को शहर में प्रवेश करना है तो वह अजमेरी गेट,सांगानेरी गेट और घाटगेट से प्रवेश कर सकता हैं। रौशन देखने के बाद लोग अपने वाहन या पैदल न्यू गेट, चांदपोल गेट, घाट गेट से निकल सकेंगे। जिससे की ट्रैफिक आमने सामने नहीं टकराएगा। लोग आराम से सिटी में लगी हुई रोशनी का देख सकेंगे। वहीं चा दिवारी के साथ- साथ गौरव टॉवर, राजापार्क, वैशाली नगर, मानसरोवर, विद्याधर नगर क्षेत्र में भी विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।

कोटा कोचिंग सिटी अब बन रहीं पर्यटन सिटी, सीएम गहलोत ने दिवाली से पहलेे दी 700 करोड़ रूपए के विकास की सौगात

01

आम नागरिकों की सुविधा हेतु मुख्य स्थानों पर यातायात सहायता बूथ लगाए जाएंगे। मुख्य मार्गों पर सूचनात्मक फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाएंगे एवं यातायात व्यवस्था को रुट प्लान यातायात पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर दी दिया जाएगा। यातायात हैल्प लाईन 1095 ( 0141 2577717) एवं व्हाट्सएप हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 पर भी आप अपनी शिकायत दे सकते हैं।