Aapka Rajasthan

ICAI Exam Result: सीए फाइनल और इंटरमीडिएट ​​​एग्जाम का रिजल्ट घोषित, राजस्थान के सक्षम जैन को मिली तीसरी रैंक

 
ICAI Exam Result: सीए फाइनल और इंटरमीडिएट ​​​एग्जाम का रिजल्ट, जयपुर के सक्षम जैन को ऑल इंडिया में मिली तीसरी रैंक

जयपुर न्यूज डेस्क। आईसीएआई यानि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट ​​​एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीए इंटर में जयपुर के सक्षम जैन को ऑल इंडिया में तीसरी रैंक मिली है। सक्षम ने 800 में से 672 नंबर हासिल किए है। दिल्ली के हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल परीक्षा में और करनाल की दीक्षा गोयल ने सीए इंटर के रिजल्ट में टॉप किया है। हर्ष ने 800 में से 618 अंक हासिल किए हैं। जबकि दीक्षा ने इंटर की परीक्षा में 800 में से 693 अंक हासिल किए हैं। सीए इंटर की परीक्षा के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इंटर परीक्षा की दूसरी टॉपर तूलिका श्रवण जालान हैं। मुंबई की तूलिका ने 800 में से 677 अंक हासिल किए हैं।

पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरे पढ़े 30 सेंकड़ में

01

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए फाइनल रिजल्ट में ग्रुप ए में कुल 65 हजार 291 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें से 13 हजार 969 को पास घोषित किया गया है। जबकि ग्रुप बी की परीक्षा में 64 हजार 775 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 12 हजार 53 ने परीक्षा पास की। दोनों ग्रुप में टोटल 11.09 प्रतिशत उम्मीदवार ही पास हुए हैं। सीए फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं। इसके बाद सीए रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें। अब अपने आईसीएआई रजिस्ट्रेशन नंबर/पिन और रोल नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें। कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।सीए रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें।

दौसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मेहंदीपुर बालाजी में युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

02

ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल करने वाले सक्षम जैन ने कहा है कि मेरे पिता भी सीए बनना चाहते थे। परिस्थितियों की वजह से सीए नहीं बन पाए। इसलिए उनके सपने को पूरा करने के लिए मैंने सीए की तैयारी शुरू की थी। मैं हर दिन पढ़ने के साथ योगा भी करता था। ताकि खुद को मेंटली फिट रख सकूं। इसके साथ ही क्रिकेट खेलना मुझे काफी पसंद है। मैंने रेगुलर पढ़ाई के साथ भी क्रिकेट खेला है। अब मैं ट्रेनिंग के साथ फाइनल एग्जाम की तैयारी शुरू करूंगा। ताकि फाइनल्स में भी मैं रैंक हासिल कर सकूं।

01

बता दें कि आईसीएआई ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 17 नवंबर 2022 तक आयोजित की थी। ग्रुप 1 इंटर परीक्षा 2 से 9 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप 2 इंटर परीक्षा 11 से 12 नवंबर तक आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 को 1 से 7 नवंबर तक आयोजित किया गया था और ग्रुप 2 को शेड्यूल के अनुसार 10 से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया था। आईसीएआई ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट प्रोग्राम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किया था।