Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मेहंदीपुर बालाजी में युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

 
Rajasthan Breaking News: दौसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मेहंदीपुर बालाजी में युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आई है। दौसा पुलिस को हत्या के मामले में आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में युवती की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती की हत्या गला दबाकर व दीवार पर मारकर की गई थी। मृतका यूपी में बरेली के रहने वाली थी और वह घर से नाराज होकर भागी थी। इसी दौरान मथुरा स्टेशन पर वह आरोपियों के हत्थे चढ़ गई। आरोपियों ने उसे चाय में नींद की गोली मिलाकर पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसकी हत्या कर दी। इस पूरे प्रकरण का एसपी संजीव ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।

जयपुर में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

01

एसपी ने बताया कि 4 जनवरी को बालाजी की मुलकराज धर्मशाला के कमरे में अर्धनग्न हालत में महिला का शव मिला था। कई दिन पुराना शव होने के कारण पहचान व उम्र का स्पष्ट अंदाजा नहीं लगाया जा सका। ऐसे में धर्मशाला के मैनेजर द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया। एसपी ने बताया कि 31 दिसंबर को पीड़िता घरवालों से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गई। 2 जनवरी को सुबह मथुरा जंक्शन के वेटिंग हॉल में वह अकेली बैठी हुई थी। इस दौरान उसकी आरोपी अजय उर्फ पवन तथा किरण यादव से मुलाकात हुई, जिन्होंने मौके का फायदा उठाकर शोभी को विश्वास में लिया और मेहंदीपुर बालाजी लेकर आ गए। आरोपियों ने उसे शॉपिंग भी करवाई। शाम को चाय में नींद की गोली मिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन अचेत अवस्था में होने के कारण उसने वारदात का विरोध किया और चिल्लाने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को रजाई से ढककर कमरे का ताला बंदकर मौके से फरार हो गए।

पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरे पढ़े 30 सेंकड़ में

01

पुलिस टीम द्वारा इनपुट जुटाने पर सामने आया कि यूपी के बरेली कोतवाली थाने में 2 जनवरी को एक लड़की की गुमशुदगी दर्ज हुई है, जो 31 दिसंबर को घर से नाराज होकर निकल गई थी। इस पर परिजनों से संपर्क कर मृतका की फोटो दिखाई गई, जिसकी परिजनों बड़ागांव बरेली के रूप में पहचान की है। इसके बाद परिजनों ने दौसा जिला अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की पुष्टि की है।