Aapka Rajasthan

Hanuman Jayanti 2022: प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री हनुमान जन्मोत्सव, आज मंदिरों में विशेष प्रोग्राम और दिनभर उमड़ा जन सैलाब

 
Hanuman Jayanti 2022: प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री हनुमान जन्मोत्सव, आज मंदिरों में विशेष प्रोग्राम और दिनभर उमड़ा जन सैलाब

जयपुर न्यूज डेस्क। आज प्रदेशभर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।भक्तों में संकटमोचन श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। राजस्थान के सभी जिलों में हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग बली के मंदिरों में आस्था का सैलाब नजर आ रहा है। पूरे प्रदेश में धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना और सिंदूरी चोला चढ़ाया गया है। नयनाभिराम श्रृंगार कर जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। पूर्व संध्या पर मंदिरों को सजाने के साथ भजनों का कार्यक्रम भी हो हुआ। जयपुर की चारदीवारी में दो साल बाद हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा निकलेगी। जयपुर के खोले के हनुमान मंदिर, काले हनुमान मंदिर समेत हनुमान जी के मंदिरों में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ रहे है।

कोटा हिंट एंड रन मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज पुलिस कोर्ट में करेंगी पेश

01

राजधानी जयपुर के चौमूं में आज सुबह से ही हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सामोद पहाड़ी पर स्थित वीर हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन हो रहा है। अल सुबह से ही दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर विशेष फूल बंगला झांकी सजाई गई। हनुमानजी के आदमकद विग्रह का पंचामृत से  महाभिषेक किया गया है। दौसा के मेहंदीपुरबालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेहंदीपुरबालाजी महाराज की महाआरती शुरू हुई है। मंदिर महंत नरेशपुरी महाराज ने बालाजी की महाआरती की है। मंदिर महंत नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में बालाजी को सोने का चोला चढ़ाया गया है। बालाजी मंदिर में छप्पन भोग की विशेष झांकी सजाई गई है। बालाजी ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए माकूल व्यवस्थाओं के इंतजाम किए है। बालाजी महाराज को छप्पन भोग और राजभोग का के महाप्रसाद भोग लगाया जाएगा।

कांग्रेस के मिशन 2023 में सचिन पायलट का नहीं दिख रहा साथ, आजादी यात्रा से दूरी पर सियासी चर्चा

02

जोधपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान हो रहे है, आज दिन भर अनुष्ठान का दौर चलता दिखाई दिया है। जोधपुर के पाल बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। ट्रस्ट प्रमुख कमलेश पुरोहित की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे है। शनिधाम स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। शनिधाम महंत पंडित हेमंत बोहरा के सानिध्य में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चल रहा है। आज यहां पर कई मंदिरों में रात्रि को जागरण और भजन कार्यक्रम भी रख गया है।