Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा हिंट एंड रन मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज पुलिस कोर्ट में करेंगी पेश

 
Rajasthan Breaking News: कोटा हिंट एंड रन मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज पुलिस कोर्ट में करेंगी पेश

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। राजस्थान के कोटा जिले के हिट एंड रन केस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां कोटा एमबीएस अस्पताल के सामने सड़क किनारे फुटपाथ पर गुरुवार रात सोते तीन लोगों को कुचलने वाले शहर के नामी शिमला बेकरी के मालिक महेंद्र अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को नयापुरा थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के केस में गिरफ्तार किया हैं। आज आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करेंगी और रिमांड पर लिए जाने की मांग पुलिस कर सकती है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का जयपुर दौरा, पंचायतराज ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

01

पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया वह घटना वाली रात घर में आयोजित समारोह में लौटने के दौरान हुई। आरोपी साडू, साली और उनके बच्चों को स्टेशन छोड़ने जा रहा था। आरोपी सफाई दी है कि थकान थी, ऐसे में झपकी आ गई थी और दुर्घटना हो गई। इधर रसूकदार शख्स की ओर से तीन लोगों को कुचलने के चलते लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को हुई इस घटना में फुटपाथ पर सोते परिवार के मुखिया दिनेश बागड़ी की, तो चंद सैकंड में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी वीनू कोमा में चली गई, और बेटा राकेश गंभीर घायल हालत में अस्पताल में हैं। मृतक दिनेश के 6 बच्चे हैं। वह सड़क पर ही ठेला लगाकर फलफ्रूट बेचता था। महेंद्र अरोड़ा ने अपनी लग्जरी कार से दिनेश को ऐसा कुचला था कि उसके सिर की हड्डियां मौके पर बिखर गई । सड़क पर खून ही खून फैल गया। बेकाबू कार ने लोगों को कुचलने के साथ वहां खड़ी बाइकों और लोडिंग टैम्पो को टक्कर मारी थी।

सांसद जसकौर मीणा को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दी नसीहत, आरक्षित सीट से मांगा इस्तीफा

02

हादसे की आवाज सुनकर दूसरी टापरियों में सो रहे लोगों की नींद खुली, तो महेंद्र अरोड़ा कार में सवार साडू, साली, उनके बच्चों को लेकर भागता हुआ दिखा। घटना की सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार चालक मौके से फरार हो गया था। मौके पर खड़ी मिली कार पुलिस ने जप्त कर लिया गया। कार चालक की तलाश करके शुक्रवार शाम को उसे पकड़ लिया। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम ने कहा महेंद्र अरोड़ा शिमला बेकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया हैं। इधर, आक्रोशित लोग अब सरकार और पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं।