Aapka Rajasthan

Diwali 2022: दिवाली पर आगजनी की घटना को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, अब फायर बाइक भी बुझाएगी आग

 
Diwali 2022: दिवाली पर आगजनी की घटना को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, अब फायर बाइक भी बुझाएगी आग

जयपुर न्यूज डेस्क। दिवाली पर प्रदेश में होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने कोे लेकर प्रशासन अलर्ट है। जयपुर शहर में 12 फायर स्टेशनों के साथ शहर के अलग अलग 12 पुलिस स्टेशन पर फायर की गाडियां अलर्ट मोड पर खडी हैं। दीवाली के मौके पर आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली हैं। विभाग की ओर से आतिशबाजी समेत अन्य कारणों से होने वाली संभावित आगजनी से निपटने के लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। साथ ही अपनी 63 गाड़ियों के साथ कर्मचारियों की एक्स्ट्रा ड्यूटी भी लगाई है, जिन्हें 24 घंटे मुश्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। 

10 लाख युवाओं को रोजगार देने की पहल, जयपुर से 464 युवाओं को अलग-अलग विभागों के दिए नियुक्ति पत्र

01

दीपावली पर्व पर आगजनी की घटनाओं को काबू पाने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है.ताकि आग की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा जा सकें। नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज के फायर ऑफिसर्स की माने तो दिवाली के दिन राजधानी में फायर ब्रिगेड की गाडियां हर वक्त तैयार रहेंगी। तंग गलियों में 20 फायर बाइक भी आग बुझाती हुई नजर आएंगी।  इसके साथ ही दमकल कर्मचारियों की त्यौहारी छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। दीपावली के अवसर पर पटाखों से लगी आग को जल्दी काबू में करने के लिए नगर निगम की फायर शाखा ने विशेष व्यवस्था की है। फायर शाखा की विशेष व्यवस्था के तहत फायर स्टेशनों के अलावा थानावाइज तैनात रखा गया हैं ,जिससे उस थाना क्षेत्र में लगी आग के स्थान पर जल्दी पहुंचा जा सकें। 

अरूणाचल में सेना के हेलिकाॅप्टर क्रैश में झुंझुनूं का जवान शहीद, आज पार्थिव देह जयपुर पहुंचेगी और कल होगा अंतिम संस्कार

01

नगर निगम ग्रेटर के सीएफओ चीफ फायर ऑफिसर राजेन्द्र नागर ने बताया की राजधानी का क्षेत्रफल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आग की दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। बीते साल राजधानी में दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव के दौरान 400 से ज्यादा आगजनी की घटनाएं हुई। हालांकि जयपुर की फायर ब्रिगेड ने इन पर समय रहते काबू पाया। लेकिन अब शहर में दो नगर निगम हो गए हैं.ऐसे में फायर डिपार्टमेंट भी दो हिस्सों में विभाजित हो गया हैं। शहर में मौजूद 12 फायर स्टेशन में से 8 ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में जबकि 4 हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में हैं। शहर में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए फायर टीम पूरी तरह सक्षम हैं। फिर चाहे बड़ी इमारतें हो या तंग गलियां। इस बार फायर स्टेशन के अलावा 12 पुलिस थानों पर भी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही अग्निशमन केंद्र पर सीधी सूचना के लिए एक डेडीकेटेड टेलीफोन नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। तरल पदार्थ की आग के लिए फॉर्म और शार्ट सर्किट की आग के लिए सीओ 2 स्टिंगुएशर की व्यवस्था भी की गई है।