helicopter crash : अरूणाचल में सेना के हेलिकाॅप्टर क्रैश में झुंझुनूं का जवान शहीद, आज पार्थिव देह जयपुर पहुंचेगी और कल होगा अंतिम संस्कार
झुंझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से बड़ी खबर मिल रही है। अरूणाचल प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर क्रेश में झुंझुनूं जिले का एक जवान शहीद हो गया है। जिसकी पार्थिव देह हादसे के करीब करीब 24 घंटे बाद आज सेना को मिली है। हादसे के बाद से ही पार्थिव देह के लिए सर्च चलाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक अब शहीद रोहिताश्व खैरवा की पार्थिव देह आज जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद गांव के लिए रवाना की जाएगी। माना जा रहा है कि दिवाली के दिन, यानि कि कल सुबह राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रदेश में दलितों पर अत्याचार का मामला, बारां में 250 दलित परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म
My heartfelt condolences to the bereaved families. May the family members remain strong to bear this loss. We stand with them in this most difficult time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 22, 2022
बता दे कि अरुणाचल प्रदेश के सियांग में शुक्रवार को सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में राजस्थान के तीन जवान शहीद हो गए है। अरूणाचल में सेना के हेलिकाॅप्टर क्रैश में हनुमानगढ़ के विकास भांबू, उदयपुर के मुस्तफा बोहरा और झुंझुनूं के रोहिताश्व कुमार शहीद हो गए है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शहादत को नमन किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि संकट की घड़ी शोक संतप्त परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें। दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है। मैं जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं।
10 लाख युवाओं को रोजगार देने की पहल, जयपुर से 464 युवाओं को अलग-अलग विभागों के दिए नियुक्ति पत्र
झुंझुनूं के रोहिताश्व कुमार 2010 में सेना में टेक्निकल पद पर भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पिता विद्याधर खैरवा, माता चूकी देवी, पत्नी और बेटी रितिका है। रोहित के पिता खेती बाड़ी करते हैं। रोहित ने शुक्रवार सुबह ही पत्नी से फोन पर बात की थी। वे पिछले महीने ही छुट्टी बिताकर गए थे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जवान रोहिताश्व खैरवा की पार्थिव देह रविवार को आएगी। हादसे की सूचना के बाद से ही शहीद वीरांगना सुभिता बेहोश हैं जिनको मेडिकल निगरानी में रखा गया है। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे गांव ही नहीं, बल्कि पास पड़ौस के गांव के लोग अब अपने लाडले के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे है।