Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की पहल, जयपुर से 464 युवाओं को अलग-अलग विभागों के दिए नियुक्ति पत्र

 
Rajasthan Breaking News: 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की पहल, जयपुर से 464 युवाओं को अलग.अलग विभागों के दिए नियुक्ति पत्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली जुड़ते हुए देश के 75 हजार युवाओं को करीब एक दर्जन केन्द्रीय विभागों में नियुक्ति पत्र जारी किए है।  जयपुर में 464 युवाओं को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र दिए गए है। जयपुर में हुए समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे है। 

प्रदेश में दलितों पर अत्याचार का मामला, बारां में 250 दलित परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म

01

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जयपुर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन संचालित की जाएगी। रेलवे कारखानों से हर माह वंदे भारत ट्रेन के 2 से 3 रैक तैयार हो रहे हैं। ऐसे में जयपुर को भी शामिल करते हुए यह ट्रेन जल्द यहां से चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत जयपुर आए रेल मंत्री वैष्णव पहले जयपुर जंक्शन पहुंचे है। इसके बाद रोजगार मेला कार्यक्रम में पहुंचकर जयपुर से 464 युवाओं को अलग-अलग विभागों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए है। 

दीपावली में रोशनी से चमकेंगी राजधानी जयपुर, हेरिटेज लाइटिंग का राजीव अरोड़ा ने किया स्विच ऑन

01


समारोह को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। सेल्फ अटेस्टेशन को लागू करने से युवाओं की आवेदन प्रक्रिया सरल हुई है। इंटरव्यू व्यवस्था को भी खत्म किया गया है। विश्व में सभी जगह आर्थिक संकट के हालात हैं, इसके बावजूद भारत को पूरी मजबूती से संकट से बचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि देश के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की पहल अच्छी है। यह युवाओं के लिए खैरात नहीं, उनके परिश्रम का फल है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अश्विनी वैष्णव पहले आईएएस थे, अब उन्हें रेल मंत्री बनाया गया है। ऐसे कुशल व्यक्ति को रेलवे की कमान देना अच्छी बात है। किरोड़ीलाल मीणा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन संविदा कर्मचारियों को पहले नियमित कर दिया जाना चाहिए था, उन्हें नहीं किया गया. 75 हजार रोजगार देने पर सीएम गहलोत को तंज करने के बजाय बधाई देनी चाहिए।