Rajasthan Breaking News: धौलपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरमथुरा थाने के हैड कांस्टेबल को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर धौलपुर जिले से सामने आई है। धौलपुर में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की करौली जिले की टीम ने आज एक बडी कार्रवाई करते हुए धौलपुर जिले के सरमथुरा थाने पर तैनात एक हैड कांस्टेबल को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी हैड कांस्टेबल द्वारा करौली जिले के एक परिवादी के भाई तथा उसके एक दोस्त को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा कल उसे भरतपुर में एसीबी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राजस्थान में आज से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, सीएम गहलोत ने इस यात्रा को देश के लिए बताया अहम

करौली एसीबी के उपाधीक्षक अमर सिंह मीणा ने बताया कि करौली एसीबी की टीम ने सरमथुरा थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल हरिओम मीणा को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। करीब एक सप्ताह पूर्व करौली जिले के कोंडर निवासी दो युवकों को धौलपुर जिले के सरमथुरा थाने में किसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान हैड कांस्टेबल हरिओम मीणा द्वारा परिवादी के भाई तथा उसके एक दोस्त को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में मामला बीस हजार रुपए में तय हो गया था।
बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, अब तक 37 प्रतिशत हुई वोटिंग

इस संबंध में करौली जिले के कोंडर निवासी परिवादी सिरमौर सिंह की शिकायत पर करौली एसीबी की टीम ने दो दिसंबर को शिकायत का सत्पान कराया था। आज सरमथुरा थाने पंहुचे परिवादी सिरमौर सिंह ने रिश्वत की राशि बीस हजार रुपए हैड कांस्टेबल हरिओम मीणा को दिए। तभी एसीबी की टीम ने हैड कांस्टेबल हरिओम मीणा निवासी कांसोंटी खेडा थाना बाडी सदर जिला धौलपुर को रिश्वत की राशि बीस हजार रुपयों के साथ धर दबोचा। इस संबंध में एसीबी की टीम द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
