Rajasthan Breaking News: उदयपुर में एसीबी ने महिला पटवारी को किया ट्रैप, 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर में ट्रैप कार्रवाई करते हुए सवीना की महिला पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने मौका पर्चा बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी।

एसीबी को परिवादी लकड़वास निवासी दीपक लोहार ने शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसकी भूमि पर स्टे होने के बावजूद उसके मामा भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इस पर परिवादी ने कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पटवारी ने उसका काम नहीं किया। पटवारी ने उससे 20 हजार की रिश्वत की मांग की और परिवादी ने पैसे देने से मना कर दिया, लेकिन पटवारी दबाव बनाती रही। फिर दोनों के बीच 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

उसके बाद मौका पर्चा बनाने की बात पर पटवारी ने 15 नवंबर को पांच हजार रुपए ले लिए। शेष पांच हजार रुपए बाद में देने की बात कही थी। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पटवारी को राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एसीबी अग्रिम करवाई कर रही है।
