Rajasthan Breaking News: प्रदेश में एक बार फिर बढ़ी महंगाई मार, सरस डेयरी ने गोल्ड दूध की कीमतों में किया 2 रूपए का इजाफा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर डेयरी ने सावे शुरू होते ही लोगों को महंगाई का झटका दिया है। डेयरी प्रशासन ने आज बड़ा फैसला करते हुए दूध के दाम में इजाफा किया। ये कीमत केवल एक ही ब्रांड गोल्ड पर बढ़ाए गए हैं, जबकि टोण्ड, स्टेण्डर्ड और डबल टोण्ड की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर डेयरी से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक गोल्ड का एक लीटर पैक कल से 60 रुपए की जगह 62 रुपए, जबकि आधा लीटर का पैक 30 की जगह 31 रुपए में मिलेगा।
ये बढ़ी हुई कीमत पांच नवंबर शाम की सप्लाई से लागू होगी। ये दरें जयपुर और दौसा जिले में सप्लाई होने वाले दूध पर लागू होंगी। आपको बता दें कि पांच सितम्बर को भी जयपुर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। उस समय डेयरी ने गोल्ड के अलावा टोण्ड, स्टेण्डर्ड और डबल टोण्ड की कीमतें भी बढ़ाई थी।
सचिन पायलट और सीएम गहलोत के सियासी तकरार के बीच, सचिन पायलट ने की इस बोर्ड के गठन की मांग
जयपुर डेयरी ने इस साल दूध के दाम में ये तीसरी बार इजाफा किया है। इससे पहले जून में और फिर सितम्बर में दूध की कीमतों में दो रुपए लीटर का इजाफा किया था। इस तरह पांच महीने के अंदर गोल्ड दूध के दाम छह रुपए लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।