Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज अहमदाबाद दौरा, अब गुजरात में भी चलेगा गहलोत माॅडल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम गहलोत एक बार फिर अहमदाबाद के दौर पर जाने वाले है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से गुजरात के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। सीएम गहलोत आज सुबह 10 बजे जयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होगें। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीएम गहलोत 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम का सरदार वल्लभाई पटेल की जन्मस्थली पर भी जाने का कार्यक्रम है।
सचिन पायलट और सीएम गहलोत के सियासी तकरार के बीच, सचिन पायलट ने की इस बोर्ड के गठन की मांग
बता दें, कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को सीनियर पर्यवेक्षक बनाया है। सीएम गहलोत कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। पिछले चुनाव में भी सीएम गहलोत ने चुनाव में फिजा बदली थी, इस बार कांग्रेस आलाकमान ने फिर बड़ी जिम्मेदारी है। सीएम गहलोत के योजनाओं का असर भी गुजरात कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में दिखाई देगा। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 300 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त में इलाज जैसी योजनाओं को कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। सीएम गहलोत ने हाल ही में गुजरात का दौरा किया था। जिसमें संकेत दिए है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
प्रदेश में एक बार फिर बढ़ी महंगाई मार, सरस डेयरी ने गोल्ड दूध की कीमतों में किया 2 रूपए का इजाफा
उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव में प्रचार का दारोमदार सीएम गहलोत के कंधों पर ही है। सीएम गहलोत कहने पर ही कांग्रेस आलाकमान ने रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया है। गहलोत कैबिनेट के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों को गुजरात चुनाव में प्रचार का जिम्मा दिया गया है। इस बार गुजरात चुनाव गहलोत बनाम मोदी के बीच होने के पूरे आसार है। गुजरात विधानसभा के चुनाव सीएम अशोक गहलोत के लिए काफी अहम माने जा रहे है।