Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवार बच्चों को मारी टक्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो

 
Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवार बच्चों को मारी टक्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो

हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर हनुमानगढ़ जिले से सामने आ रहीं है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के जसाना गांव में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है।  दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार बच्चों को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है।  हालांकि इस मामले में अभी किसी ने थाने में आकर कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

सीएम गहलोत ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी वाले आधे अधूरे बयानों को काट कर सोशल मीडिया पर करते वायरल

01

हनुमानगढ़ के फेफाना थाने के एएसआई इंद्राज ने बताया कि कल देर शाम जसाना निवासी दो बच्चे खेलते-खेलते गांव के समीप पेट्रोल पंप की तरफ आये थे। उसके बाद जैसे ही वो घर की तरफ जाने के लिए पेट्रोल पंप के आगे से गुजर रही सड़क पर चढ़े तो तेज गति से आ रही आल्टो कार ने बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे सुरेंद्र औऱ रोबिन नायक दोनो गम्भीर घायल हो गए। जिनमे से एक का ईलाज हनुमानगढ़ तो दूसरे का बीकानेर के अस्पताल में चल रहा है। दोनो की हालात अभी भी गम्भीर बताई जा रही है। वहीं एएसआई इंद्राज ने बताया कि इस संदर्भ में अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा थाने में सम्पर्क नहीं किया गया है। पुलिस के पास सीसीटीवी आने के बाद घायल बच्चो के परिजनों से वार्ता की गयी तो उन्होने पुलिस को बताया कि अभी वो बच्चों का इलाज करवाने में व्यस्त है। फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।

जयपुर में पुजारी की मौत के बाद परिजनों ने किया शव लेने से इंकार, 25 लाख रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

02


मासूम सुरेंद्र और रोबिन को कार के टक्कर मारने का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में सुरेंद्र व रोबिन दोनो साइकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ निकल रहे होते हैं कि सड़क के उस किनारे पर पहुंचने से पहले ही एक आल्टो कार उनको टक्कर मार देती है।टक्कर इतनी भंयकर थी कि एक दोनो बच्चे उछल कर सड़क के किनारे दूर जाकर गिरते हैं। मौके से ही कार चालक कार लेकर फरार हो गया है।