Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में सीकर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरस डेयरी के एमडी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

 
Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में सीकर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरस डेयरी के एमडी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि हनुमानगढ़ जिले में आज एसीबी सीकर टीम ने श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवन कुमार गोयल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर की एसीबी टीम ने हनुमानगढ़ में दबिश देकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल सरस डेयरी के एमडी पीके गोयल से पूछताछ कर रहीं है।

नागौर में लव जिहाद के मामले में आज कस्बे के बाजार बंद, प्रेमी संग भागी विवाहिता का नहीं लगा सुराग

01

सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि एसीबी सीकर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसने दूध सप्लाई के लिए श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ में वाहन लगा रखे हैं। उसके दो वाहनों को बिना टैंडर चलाए रखने तथा टैंडर अवधि बढ़ाने की एवज में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ एमडी पवन कुमार गोयल 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। 

विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोर्ट से मिली राहत, कोर्ट ने 13 जून तक गिरफ्तार नहीं करने के दिए आदेश

01

परिवादी ने कहा कि रिश्वत के लिए एमडी लगातार परेशान कर रहा है। एसीबी ने सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आज एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर के नेतृत्व में सीआई सुरेश चंद एवं उनकी टीम ने डेयरी एमडी पीके गोयल को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दूध सप्लाई के लिए लगाए गए दो वाहनों को बिना टेंडर के चलाये रखने तथा टैंडर अवधि बढ़ाने के एवज में एमडी पवन कुमार गोयल ने घूस की मांग की थी। आरोपी एमडी के निवास एवं अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की तलाशी में जुटी हुई है। एसीबी ने मौके से आरोपी एमडी से घूस के 40 हजार रुपए बरामद किए है।