Rajasthan Breaking News :नागौर में लव जिहाद के मामले में आज कस्बे के बाजार बंद, प्रेमी संग भागी विवाहिता का नहीं लगा सुराग
नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नागौर जिले के रियां बड़ी में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद आमजन में रोष देखा जा रहा है। इसके चलते आज नागौर जिले के रिया कस्बां आज बंद रखा गया है और हजारों की संख्या में लोगों ने कलेट्रेट और एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया है। लोगों ने विवाहिता को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है।
जानकारी के अनुसार रियांबड़ी की एक विवाहिता जिसका विवाह महज एक माह पहले हुआ था को गांव का ही अल्लाउद्दीन कुरेशी नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। युवती का पति उसे ससुराल ले जाने के लिए आया हुआ था उसी वक्त आरोपी युवक उसे घर से भगा कर ले गया। आरोप यह भी है कि युवती जाते-जाते अपने साथ लाखों रुपये के गहने भी ले गई। घटना की भनक लगने के बाद परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब युवती नहीं मिली तो पादूकलां थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में भारी रोष फैल गया। जिसके चलते कल पादूकलां थाने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन अभी तक विवाहिता को भगा कर ले जाने वाले प्रेमी का कोई सुराग नहीं लगा है।
कल भी इस घटना का विरोध जताते हुए रियाँ बड़ी सरपंच की अगुवाई में सैंकड़ों की संख्या में लोग उपखण्ड मुख्यालय पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है जो किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं। पुलिस के अनुसार जल्द युवती को दस्तयाब के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन प्रेमी संग भागी विवाहिता और उसके प्रेमी का अभी तक कोई पता नही चल सका है।