Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में बुजुर्ग दंपति की मौत से फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में बुजुर्ग दंपति की मौत से फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी से आज दोपहर सनसनीखेज खबर सामने आई। थाना श्याम नगर में स्थित विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के शव श्याम नगर पुलिस ने उनके घर से बरामद किए हैं। घर में उन दोनों के अलावा और कोई नहीं रहता था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शवों के बारे में पुलिस को तब जानकारी मिली जब पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की। पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो देहरी से बुजुर्ग महिला का शव मिला और अंदर वाले कमरे में बेड से उनके पति का शव मिला है।

कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, अस्पताल की व्यवस्थाओं से दिखाई दिए नाखुश

01

श्याम नगर पुलिस को आस-पास वालों ने बताया कि विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाले सत्यप्रिय और उनकी पत्नी मधु को अंतिम बार कॉलोनी वासियों ने 11 मई को देखा था। उसी दिन मधु घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी और उनके पति पास ही बैठकर अखबार देख रहे थे। उसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा है। उसी रात को शायद कोई हादसा हुआ होगा। जिस कारण से इन दोनों की मौत हुई होगी और सप्ताह भर से शव पड़े रहने से उनमे से दुर्गंध आने लग गई थी।

झुंनझुनूं में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक अधिशासी अभियंता को किया ट्रैप

02

पुलिस का मानना है कि पहले सत्यप्रिय को किसी तरह की शारीरिक समस्या हुई होगी और उसके निवारण के लिए उनकी पत्नी मधु पड़ोसियों के पास जाने के लिए मेन गेट तक आई होगी, लेकिन वहां पर वह गिरी और फिर उसके बाद नहीं उठी। उनका मानना है कि दोनों ही दंपत्ति कुछ बीमारियों से जूझ रहे थे और यह उनकी नेचुरल डेथ हुई है। दंपत्ति के कोई बच्चे नहीं हैं। उनके रिश्तेदारों को इस बारे में सूचना दे दी गई है, साथ ही शवों को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। इसके अलावा वास्तविक जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि सत्य प्रिय बीएसएनएल से रिटायर थे जबकि उनकी पत्नी मधु एज्युकेशन डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त हुई थी।