Aapka Rajasthan

Dungarpur में तीन दिवसीय डाक बचत मेले का शुभारंभ, सुकन्या समृद्धि योजना में सभापति ने बेटियों के खुलवाए खाते

 
Dungarpur में तीन दिवसीय डाक बचत मेले का शुभारंभ, सुकन्या समृद्धि योजना में सभापति ने बेटियों के खुलवाए खाते

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,डाक विभाग की ओर से नगर परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय डाक बचत मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कनकमल कटारा ने बुधवार से किया. भामाशाह की ओर से रमेश वरयानी ने सभी बेटियों को जूते बांटे और 72 बेटियों का खाता खुलवाने के बाद उन्हें डाकघर की खाता बही भेंट की. सांसद ने कहा कि आखिरी मील पर खड़े व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ मिला है.

Rajasthan Breaking News: नागौर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गाड़ी से कुचलकर की 3 लोगों की हत्या

इसका श्रेय उनके मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयासों से संभव हुआ। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने की। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अमृत कलसुआ, उपाध्यक्ष सुदर्शन जैन, आयुक्त विकास लेगा, नगर अध्यक्ष दिलीप जैन और डाक विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मौजूद थे. अध्यक्ष ने कहा कि बेटियों को पौधरोपण करते हुए आम जनता की भागीदारी बढ़ानी चाहिए, वहीं बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के खाते भी खोले जा रहे हैं.

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में पिता ने अपने दो मासूम बेटों को गला दबाकर मारा, खुद ने भी की फांसी लगाकर आत्महत्या

लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए सांसद ने पशुपालन विभाग को दवाओं के लिए सांसद के मुखिया से 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की. डाक विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने डाक विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी दी. भामाशाह डॉ. भरत खत्री, सुरेंद्र सिंह और रमेश वरयानी को सांसद ने सम्मानित किया.

धन्यवाद उप सभापति सुदर्शन जैन। संचालन पार्षद भूपेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर पार्षद नीलू रोथ, नरेश यादव, हिना जोशी, मोहनलाल जैन, प्रियंका रोथ, भावना कुंवर, बाबूलाल श्रीमल, भानु सेवक, सूर्य सिंह राठौड़, इंदिरा जैन, अशोक चौबीसा सहित परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. वर्तमान। करते हुए।