Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गाड़ी से कुचलकर की 3 लोगों की हत्या

 
Rajasthan Breaking News: नागौर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गाड़ी से कुचलकर की 3 लोगों की हत्या

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर नागौर जिले से सामने आई है। नागौर जिले के खींवसर के कुड़छी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। खींवसर उपखंड क्षेत्र के कुड़छी गांव में जमीनी विवाद को लेकर कल देर शाम हुए इस झगड़े में गाड़ी से 4 लोगो को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रुप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई है। 

सीएम अशोक गहलोत का कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय, सोनिया गांधी से मुलाकात कर की चर्चा

01

जानकारी अनुसार कुड़छी इसरनावड़ा सड़क मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगो ने खेत की मेड़ पर काम कर रही महिलाओं और पुरुषों पर कार चढ़ाकर कुचल दिय। परिजन घायलों को खींवसर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया, जिसमें से एक की मौत जोधपुर अस्पताल में हो गई। वही एक गंभीर घायल का इलाज जोधपुर में चल रहा है। 

जोधपुर में रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर ट्रैप, एसीबी ने 3.35 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

घटना की सूचना मिलने पर खींवसर पुलिस अस्पताल पहुंची है। हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक मन्नीराम पुत्र भगवाना राम बावरी, पूजा पत्नी पूर्ण बावरी के शव खींवसर की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं गंभीर घायल मुकेश पुत्र मन्नीराम बावरी व गेकु देवी पत्नी भगवाना राम को जोधपुर रेफर किया गया था। जोधपुर में गम्भीर घायल मुकेश की मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट नही दी गई है। देर रात मौके पर डिप्टी विनोद कुमार सीपा पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।