Aapka Rajasthan

Dungarpur में 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक बेणेश्वर धाम पर होगा ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन, प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी

 
Dungarpur में 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक बेणेश्वर धाम पर होगा ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन, प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज के सानिध्य में रविवार 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम में ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। 6 दिवसीय आयोजन में प्रतिष्ठााचार्य निकुंज मोहन पांड्या और सहप्रतिष्ठाचार्य कीर्तिश भट्ट के जयकारे के साथ मुख्य यजमानों की प्रार्थना से धाम गुंजायमान रहेगा। श्रद्धा के इस त्रिवेणी संगम पर इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के माव श्रद्धालु तैयार हैं.

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत के बयान से गरमाई प्रदेश की राजनीति, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार कर कही यह बड़ी बात

धाम में 15 हजार कलशों की शोभायात्रा, यज्ञशाला, भोजनशाला और घाटों पर 11 हजार दीपों की महाआरती समेत सभी तैयारियां पूरी होने की कगार पर हैं. बेणेश्वर धाम के श्री राधा कृष्ण मंदिर, शिवालय, ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों को रंग रोगन से आकर्षक बहुरंगी विद्युत सज्जा से सजाया गया है। जो रात के समय लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। अति विष्णु यज्ञ महायज्ञ और कलशो शोभायात्रा को लेकर भी प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोम, माही व गनोदा पुलों पर बेरिकेडिंग, घाटों की सफाई, पेयजल टंकियों की सफाई, सड़कों का डामरीकरण, बिजली के तारों की मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाओं में अधिकारी व कर्मी लगे हुए हैं.

पीठाधीश्वर अच्युतानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में बेणेश्वर धाम में 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाले धार्मिक आयोजन को भव्य और सुंदर बनाने के लिए रात में सबला के युवाओं की सभा हरि मंदिर में आयोजित की गई. बैठक में श्री राधा कृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर व 1008 कुण्डीय महायज्ञ की रूपरेखा के बारे में बताया गया. और युवाओं से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में दलित मूक बधिर युवती से बदमाशों ने किया गैंगरेप, धौरीमन्ना के अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज

सबला के युवकों को यज्ञशाला में अपनी सेवाएं देने का आदेश दिया। मौके पर उप सरपंच जयेश सेवक, नरेश फपोट, राहुल टेलर, राजेश जोशी, संजय तेली, संजय सोनी, संदीप सेवक, कमलेश पटेल, आशीष फपोट, कपिल व्यास, सुनील सुथार, जयेश सोनी समेत कई युवा मौजूद रहे।