Aapka Rajasthan

Dungarpur पुलिस ने पुलिसकर्मी पर हमले के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके

 
 Dungarpur पुलिस ने पुलिसकर्मी पर हमले के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,पुलिसकर्मी पर हमले के मामले में फरार आरोपी को बांसवाड़ा की अंबापुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों ने 31 की रात ढाबा बंद करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।

Rajasthan Politics News : सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा— हम करेंगे प्रस्ताव का मुकाबाला

अंबापुरा थाना पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष विठ्ठल कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. रिपोर्ट में बताया गया कि रात के समय वह व सिपाही किरण कुमार नपला के सेमलिया के पड़ला में पेट्रोलिंग कर रहे थे. रात में सेमलिया पेट्रोल पंप के पास लक्ष्मण का ढाबा खुला था। गाजू पुत्र गोतम निनामा निवासी सिंगपुरा, विनोद पुत्र गोतम मसर निवासी पाडला, दिनेश पुत्र रकमा निवासी सिंगपुरा और गोतम पुत्र थावरा डिंडोर निवासी आदिभित ढाबे पर बैठे थे। होटल संचालक से ढाबा बंद करने को कहकर आगे बढ़े। पेट्रोलिंग करते हुए कुछ देर बाद वापस ढाबे पर आ गया। उस वक्त भी ढाबा खुला था और लोग शराब पी रहे थे।

Rajasthan Breaking News: बजट सत्र की शुरूआत में बीजेपी और आरएलपी ने की जमकर नारेबाजी, कार्रवाई कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

जैसे ही उसे ढाबा बंद करने को कहा गया तो सभी बहस करने लगे और गजू निनामा ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे वह बाइक सहित नीचे गिर गया। सिपाही किरण कुमार ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सभी ने मारपीट शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी विनोद पुत्र गोतम मचर निवासी पाडला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी विनोद के खिलाफ लूट, मारपीट, दहेज प्रताड़ना के मामले पहले से दर्ज हैं। इस मामले में आरोपी गाजू, दिनेश और गौतम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.