Aapka Rajasthan

Dholpur पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत की कार्यवाही, 23 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता की हासिल

 
Dholpur  पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत की कार्यवाही,  23 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता की हासिल

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,कौलारी थाना व बसई नवाब पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कार्रवाई करते हुए 23 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. क्षेत्र में लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

Jaipur राजस्थान का जामताड़ा बना भरतपुर साइबर अपराधों का दूसरा बड़ा केंद्र, देश के 16% केस यहीं से

कौलारी थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए पुलिस उपाधीक्षक सम्पऊ विजय कुमार सिंह ने अलग-अलग गठित की है. निगरानी के तहत क्षेत्र में टीमें। कार्रवाई की गई है। इस दौरान क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति में सक्रिय व वांछित मामलों में वांछित 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान अवैध हथियार के साथ एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है. इस बीच अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से बदमाशों में भय का माहौल है.

Jaipur मांग ओबीसी आरक्षण 21 प्रतिशत से बढ़ाओ, हकीकत यह तो आज भी 26 प्रतिशत है

कौलारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मीणा, बसई नवाब पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर मीणा, सखवाड़ा चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा, एएसआई प्रह्लाद सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल हरेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, राजकुमार, रणवीर, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे. कार्यवाही के दौरान।